Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र में तेज धूप

Published

on

Loading

 

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में शनिवार सुबह से ही धूप निकली हुई है, जिससे तापमान में इजाफा हुआ है। तेज धूप निकलने से उमस में भी वृद्धि हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान और उमस बढ़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप के बीच बादलों की आवाजाही का क्रम जारी रहेगा। कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। उमस में इजाफा होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

गुप्ता ने बताया कि आद्र्रता का स्तर 90 फीसदी तक दर्ज किए जाने की संभावना है, जिससे उमस में और इजाफा होगा। शुक्रवार को आद्र्रता का स्तर 85 फीसदी तक दर्ज किया गया।

लखनऊ के अलावा शनिवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 23 डिग्री, गोरखपुर का 24.2 डिग्री, झांसी का 23.1 डिग्री और इलाहाबाद का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बने राघवेंद्र राय

Published

on

Loading

लखनऊ। हिंदुस्तान के पडोसी देशों में हिन्दुओं पर अत्याचार की घटना आये दिन सामने आ रही है। यही नहीं देश में भी आज के समय में हिंदुओं पर अत्याचार और धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में शिक्षा के साथ संस्कृति को बचाने के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद सदैव तत्पर है। परिषद् समय समय पर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाता रहता है।

विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने राजधानी लखनऊ स्थित कार्यालय पर इस मुहीम को और तेज करने के उद्देश्य से विजन कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर राघवेंद्र राय को अपना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि इससे हम हिन्दू पर हो रहे अत्याचार को प्रचारित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकेंगे। साथ ही मीडिया के माध्यम से अपने मिशन हिन्दुओं की रक्षा को भी गति देने में सहायक होगी

नव नियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे बहुत हर्ष हो रहा कि मुझे हिंदुओं की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। पड़ोसी देशों में हिन्दुओं कि स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में धर्म परिवर्तन के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं हमारा प्रयास होगा कि हम लोगो को जागरूक करें और इसके खिलाफ आवाज़ उठाकर इसे रोकेंगे। आपको बता दें कि राघवेंद्र राय मीडिया जगत के जाने-माने चेहरे हैं और उनकी मीडिया जगत में अच्छी पकड़ है।

Continue Reading

Trending