मुख्य समाचार
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, कलाम को दी गई श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सभी विधायकों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, सदन में भाजपा के नेता सुरेश खन्ना, कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर और राष्ट्रीय लोकदल के नेता दलवीर सिंह ने भी कलाम को श्रद्धांजलि दी और उन्हें अब तक का सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति करार दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से सुरेश खन्ना ने उप्र में किसी नए संस्थान का नाम डॉ. कलाम के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा। खन्ना ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि राजधानी लखनऊ में बनने वाले किसी नए संस्थान का नाम दिवंगत राष्ट्रपति कलाम के नाम पर रखा जाए, ताकि आने वाले दिनों में लोग उनके कार्यो से प्रेरणा लेते रहें।” इसके बाद सदन की कार्यवाही दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। अब सोमवार को सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “डॉ. कलाम ने यूपी की तरक्की के सपने देखे थे। उनका जीवन सादगी भरा था। बेहद गरीब परिवार से निकलकर वह साइंस फिल्ड में इतने मुकाम तक पहुंचे थे। देश के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति के रूप में कलाम को हमेशा याद किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “कलाम सैफई आए थे, हमारा उनसे दिली जुड़ाव था। उनको नेताजी भी बेहद प्यार करते थे। राष्ट्रपति बनने के बाद मैं उनसे पहली बार दिल्ली में मिला था।”
उल्लेखनीय है कि उप्र विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। 14 अगस्त को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देकर सदन स्थगित कर दिया गया। 15 और 16 अगस्त को अवकाश है। ऐसे में 17 अगस्त से कार्यवाही शुरू होगी। 17 अगस्त को सदन के पटल पर अनुपूरक बजट की मांग रखी जाएगी। 18 अगस्त को अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी। इसके बाद 19, 20 और 21 अगस्त को अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 104 रनों पर ऑलआउट