मुख्य समाचार
ट्रेन से टकराया ट्रक, कांग्रेस विधायक समेत 5 की मौत
बेंगलुरू/हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा मंडल में रविवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक रेलवे क्रॉसिंग पर एक्सप्रेस ट्रेन से जा टकराया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं।
दुर्घटना अनंतपुर जिले में हुई, जहां ग्रेनाइट से लदे ट्रक के चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और ट्रक फाटक को तोड़ता हुआ नांदेड़ एक्सप्रेस से जा टकराया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पेनुकोंडा और बेंगलुरू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा देर रात 2.30 बजे के आसपास हुआ। ग्रेनाइट लदा एक ट्रक अनंतपुर जिले के रांगेपल्ली एवं पेनुकोंडा स्टेशनों के बीच मदकसिरा रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक को तोड़ता हुआ वहां से गुजर रही बेंगलुरू-नांदेड़ एक्सप्रेस (16594) से जा टकराया।”
यह हादसा आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से 140 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। हादसे में मारे गए पांच लोगों में ट्रक का चालक, ट्रेन के एसी प्रथम श्रेणी एच1 में यात्रा कर रहे तीन यात्री और एक रेल कर्मचारी शामिल हैं। इससे पूर्व स्थानीय अधिकारियों ने हादसे में मरने वालों की संख्या छह बताई थी, लेकिन रेलवे ने हादसे में कर्नाटक के विधायक सहित पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रेन के एसी तृतीय श्रेणी बी1 और द्वितीय श्रेणी के दो कोच एस1 एवं एस2 भी पटरी से उतर गए, हालांकि इन डिब्बों में सवार यात्रियों में से कोई हताहत नहीं हुआ। अनंतपुर के जिलाधिकारी के. शशिधर ने कहा कि ट्रेन में सवार लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 20 बसों का प्रबंध किया गया है। हादसे में मारे गए विधायक ए. वेंकटेश नाइक कर्नाटक के रायचुर जिले के देवदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से ताल्लुक रखते थे। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कामिनेनी श्रीनिवास एवं जिले के एक अन्य मंत्री पल्ले रघुनाथ रेड्डी ने घायलों को हर संभव सहायता दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
हादसे के कारण बेंगलुरू-गुंतकल मार्ग पर रेल यातायात बाधित है। रेलवे अधिकारी स्थानीय लोगों की मदद से बेपटरी हुए रेल के डब्बों को पटरियों से हटाकर रास्ता साफ करने में जुटे हैं। जोनल रेलवे के बेंगलुरू संभाग ने घटना के तुरंत बार बचाव एवं राहत कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा। एक अधिकारी ने बताया, “हादसे के बाद से रेल यातायात बाधित है। बेपटरी हुए डिब्बों को पटरियों से हटाने की कोशिश जारी है, ताकि जल्द से जल्द रेलगाड़ियों का आवागमन बहाल हो सके।”
पेनुकोंडा में एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ, जो काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और वाहन पर नियंत्रण खो दिया। आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे को लेकर दुख जताया और जिलाधिकारी को घटना की जांच कराने के आदेश दिए। बेंगलुरू सिटी रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना से जुड़ी सूचनाएं और जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर 080-22354108, 080-22156553 और 09731666751 जारी किए गए हैं।
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश