खेल-कूद
सचिन तेंदुलकर के नाम पर होगा केरल का स्टेडियम
कोच्चि। केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने अपने एक स्टेडियम को ‘भारत रत्न’ से नवाजे जा चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम देने की सारी तैयारी कर ली है। केसीए के अध्यक्ष टी.सी मैथ्यू ने शुक्रवार को कहा कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के एक पवेलियन को सचिन का नाम दिया गया है लेकिन केसीए एक स्टेडियम को ही उनका नाम देने जा रहा है।
मैथ्यू ने बताया, “हमने अभी तक स्टेडियम का चयन नहीं किया है क्योंकि हमारे पास वायनाड में एक नया क्रिकेट स्टेडियम है और हमारे पास और भी कई स्टेडियम हैं, जिनका निर्माण कार्य समाप्त होने वाला है। फैसला जल्द लिया जाएगा। सचिन से भी इस पर चर्चा की जाएगी।” केसीए द्वारा वायनाड में हाल ही में निर्मित नए स्टेडियम ने दक्षिण अफ्रीका-ए और भारत-ए के बीच हुए चार दिवसीए टेस्ट इवेंट के दो मैचों की मेजबानी की थी।
मैथ्यू ने कहा, “हम अपने हर आगामी क्रिकेट के मैदानों से जुड़े एक बहु-सुविधा केंद्र के निर्माण की योजना बना रहे हैं। हम अपनी नई पीढ़ी के लिए अन्य खेलों में भी सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं। हम इस परियोजना में शामिल होने के लिए सचिन से बात करना चाहते हैं।”
सचिन 2015 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के सदभावना राजदूत भी रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के प्रचार के लिए ‘भाग केरल भाग’ इवेंट का नेतृत्व भी किया था। सचिन ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम केरला ब्लास्टर्स के सह-मालिक भी हैं और वह एक समारोह में हिस्सा लेने यहां आ रहे हैं। वह कथित तौर पर केरल में घर लेने की योजना भी बना रहे हैं।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।
SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
-
प्रादेशिक2 days ago
झारखंड राज्य आदिवासियों का है और वे ही इस पर शासन करेंगे: हेमंत सोरेन