Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री कार्यालय की तलाशी नहीं ली : सीबीआई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि उसने दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के खिलाफ जांच में किसी अप्रासंगिक चीज को जब्त किया है।

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि यह पहले ही साफ किया जा चुका है कि मंगलवार को पड़े छापे के दौरान न तो दिल्ली के मुख्यमंत्री के आफिस की तलाशी ली गई और न ही इसे सील किया गया।

सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सीबीआई इस बात से पूरी तरह इनकार करती है कि तलाशी के दौरान उसने कोई भी ऐसी चीज जब्त की है जो कि जांच के लिए प्रासंगिक नहीं है। कल (मंगलवार) से कुछ हलकों में इस तरह की बात फैलाई जा रही है। यह एजेंसी को बदनाम करने और जांच में बाधा डालने के मकसद से किया जा रहा है। ”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि सीबीआई ने कुछ ऐसे दस्तावेज जब्त किए हैं जिनका राजेंद्र कुमार पर लगे आरोपों से कोई वास्ता नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि 14 जगहों पर (दिल्ली और उत्तर प्रदेश में) पर छापे मारे गए। इनमें दिल्ली सचिवालय भी था। सभी छापे कानून के हिसाब से स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में मारे गए।

उन्होंने कहा, “सभी जब्तशुदा सामानों की जांच सूची को नाम के साथ अदालत के सामने पेश किया जाएगा। सीबीआई ने राजेंद्र कुमार और उनके निजी सहायक के दफ्तर-चेंबर को छोड़कर मुख्यमंत्री कार्यालय समेत दिल्ली सचिवालय के तमाम दफ्तरों में किसी को भी आने-जाने से नहीं रोका।”

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, “पूरी कार्रवाई सीबीआई ने शिकायत मिलने और उसकी स्वतंत्र रूप से जांच करने के बाद खुद की। सीबीआई यह बात दोहराना चाहती है कि 15 दिसंबर को मारे गए छापे और तलाशी कानून सम्मत प्रक्रिया के तहत किए गए और कानूनी प्रक्रियाओं का पूरी सावधानी से पालन किया गया।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending