Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर इजरायल ने की अब्बास की आलोचना

Published

on

Loading

जेरूसलम| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने फिलिस्तीन की ओर से प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र के मसौदा प्रस्ताव पर वहां के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की आलोचना की है, जिसमें वर्ष 2017 तक इजरायल द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्रों को लौटाने की मांग की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतनयाहू ने चानुकाह की छुट्टी पर उनके कर्मचारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, “अब्बास सोचते हैं कि वह एकतरफा कदम से हमें डरा सकते हैं। लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि पश्चिमी तट में हमास की कार्रवाई का उन्हें परिणाम झेलना होगा, जैसा कि पहले गाजा में हो चुका है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”‘

जॉर्डन ने फिलिस्तीन के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार रात पेश किया, जिसमें इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष की एक साल के अंदर समाप्ति के लिए शांतिपूर्ण समझौते और 2017 तक इजरायल से कब्जा किए गए फिलिस्तीनी क्षेत्र को छोड़ने की मांग की गई है।

इससे पहले गुरुवार को जारी हुए बयान में इजरायल के विदेश मंत्री एविग्डोर लीबरमैन ने फिलिस्तीन की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किए जाने को ‘आक्रामकता भरा कृत्य’ करार दिया था।

इधर, यूरोपीय संघ की अदालत ने बुधवार को हमास को अस्थायी रूप से आतंकवादी संगठन की प्रतिबंधित सूची से हटाने का फैसला किया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।

Continue Reading

Trending