Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

खुद को जानो

Published

on

‘मेरे’ को न जानने का दुष्‍परिणाम, जानने का जो तुम्‍हारे पास साधन है न बुद्धि, उससे नहीं जान सकते

Loading

बस तीन काम किया तुमने, पैदा हुये रोये, जिन्‍दगी भर रोये, मर गये और रोये। फिर माँ के पेट में उलटे टँगे। ये है ‘मेरे’ को न जानने का दुष्‍परिणाम। इसलिये तुम्‍हारा भगवान् है ये बात जानो, वेद ने, शास्‍त्र ने कहा। लेकिन उसी ने ये भी कहा कि तुम, जानने का जो तुम्‍हारे पास साधन है न बुद्धि, उससे नहीं जान सकते-

अपाणिपादो जवनो ग्रहीता पश्‍यत्‍यचक्षुः स श्रृणोत्‍यकर्णः।

स वेत्ति वेद्यं न च तस्‍यास्ति वेत्‍ता तमाहुरग्र् यं पुरुषं महान्‍तम् ।।

(श्‍ वेता. 3-19)

न तत्र चतुर्गच्‍छति न वाग्‍गच्‍छति नो मनः।

(केनो. 1-3)

वहाँ इन्द्रियाँ नहीं जा सकतीं-

’नो मनः’ मन भी नहीं जा सकता वहाँ तक। ‘न वाग्‍गच्‍छति’ वाणी नहीं जा सकती, वहाँ तक-

यतो वाचो निवर्तन्‍ते अप्राप्‍य मनसा सह।

(तैत्तिरीयो. 2-4, 2-9)

ये ब्रह्मोपनिषद् में भी मंत्र है-

यतो वाचो निवर्तन्‍ते अप्राप्‍य मनसा सह।

(ब्रह्मोपनिषद् )

ये शाण्डिल्‍योपनिषद् में भी मंत्र है (2-9), ये शरभोपनिषद् में भी मंत्र है (20वाँ) इन्द्रिय, मन, बुद्धि, जहाँ तक जाते हैं वहाँ तक माया है, वो नहीं है-

न चक्षुषा गृह्यते नापि वाचा नान्‍यैर्देवैस्‍तपसा कर्मणा वा।

(मुण्‍डको. 3-1-8)

उत्तर प्रदेश

जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियों का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में जगतगुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई। इसके अलावा उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हैं। घायल दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद जगतगुरु कृपालु परिषत की ओर से शोक संदेश भी जारी किया गया है। संदेश जारी करने के बाद भक्तों द्वारा इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया जा रहा है।

दिल्ली जाते समय हुआ हादसा बताया जा रहा है कि मथुरा से जगतगुरु कृपालु जी महाराज की तीनों बेटियां डॉ. विशाखा त्रिपाठी, डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी कार से दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकलीं थीं। उनके साथ आश्रम से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उनको फ्लाइट पड़कर सिंगापुर जाना था। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची थी। इसी दौरान तेज रफ्तार की एक डीसीएम ने आगे चल रही दोनों कारों में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में बड़ी बेटी का निधन

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 साल की डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हुआ है. हादसा दो छोटी बेटियों, डॉ. श्यामा त्रिपाठी व डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जाती जा रही है. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिंगापुर जाने के लिए तीनों बहनें फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट के लिए जा रही थीं.

 

Continue Reading

Trending