अन्तर्राष्ट्रीय
नेपाल में यात्री विमान लापता, दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका
काठमांडू। नेपाल में बुधवार को एक यात्री विमान लापता हो गया, जिसके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। विमान में 23 लोग सवार थे। पूर्व में इसमें 21 लोगों के सवार होने की सूचना मिली थी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, तारा वाइकिंग 9एच-एएचएच ट्विन ओट्टर के विमान ने 20 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी, जिसमें चालक दल के तीन सदस्य भी सवार थे। यह बुधवार को नेपाल में लापता हो गया। अधिकारियों को आशंका है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारी उस स्थान के लिए रवाना हो गए हैं, जहां उन्हें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है।
विमान ने बुधवार सुबह 7.47 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के 10 मिनट बाद ही इसका संपर्क पोखरा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। विमान के वरिष्ठ कैप्टन रोशन मनंधर के आखिरी शब्द थे, ‘फिर मिलेंगे, दिन शुभ हो।”द काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू से करीब 200 किलोमीटर दूर पोखरा से मुस्तांग जिले में जॉमसन शहर के लिए उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद ही विमान संभवत: उत्तरी नेपाल में मयागदी जिले के रुपसे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।मयागदी जिले के पुलिस प्रमुख बिश्वराज खड़का के मुताबिक, स्थानीय नागरिकों ने रुपसे इलाके में आग की तेज लपटें देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी वहां के लिए रवाना हो गए हैं।
तारा एयर ने विमान में सवार यात्रियों की सूची जारी की है, जिसमें एक चीनी और एक कुवैती नागरिक तथा दो बच्चे भी हैं। लापता विमान के चालकों की पहचान मनंधर तथा सह-चालक डी. नामकुल के रूप में की गई है।स्थानीय नागरिकों द्वारा आग की लपटों की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम को मयागदी और मुस्तांग जिलों के लिए रवाना किया गया है।मयागदी जिला कास्की और मुस्तांग जिलों के बीच है।
नेपाल पुलिस के डीआईजी नरेंद्र सिंह के मुताबिक, हालांकि फिलहाल दुर्घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, फिर भी राहत दल को उस स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है। तारा एयरलाइन्स के मीडिया अधिकारी भीम राज राय ने कहा, “पोखरा और जॉमसम दोनों स्थानों पर आज (बुधवार) का मौसम साफ है। इसलिए हमें इस संबंध में फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पर रहा है कि आखिर हुआ क्या था?” विमान को पिछले साल सितंबर में बेड़े में शामिल किया गया था।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल9 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार