Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राज्य भण्डारण निगम की वार्षिक सामान्य बैठक सम्पन्न

Published

on

राज्य भण्डारण निगम की वार्षिक सामान्य बैठक, किसानों को भण्डारण शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट अनुमन्य, शिवपाल सिंह यादव, मंत्री लोक निर्माण

Loading

राज्य भण्डारण निगम की वार्षिक सामान्य बैठक, किसानों को भण्डारण शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट अनुमन्य, शिवपाल सिंह यादव, मंत्री लोक निर्माण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारण निगम की वर्ष 2012-13 के सम्परीक्षित लेखों के सम्बन्ध में आज वार्षिक सामान्य बैठक (ए.जी.एम.) शिवपाल सिंह यादव, मंत्री लोक निर्माण सिंचाई बाढ़ नियंत्रण भूमि विकास एवं जल संसाधन सहकारिता परती भूमि विकास राजस्व अभाव सहायता एवं पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबन्धन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें निगम के वर्ष 2012-13 के सम्परीक्षित लेखों को दोनों अंशधारियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सहर्ष अंगीकृत किया गया। निगम के संचालक मण्डल की बैठक भी आज मंत्री शिवपाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें वित्तीय वर्ष 2013-14 के लेखों का अनुमोदन किया गया तथा वर्ष 2013-14 के लिये अपने दोनों अंशधारियों, राज्य सरकार तथा केन्द्रीय भण्डारण निगम को 20 प्रतिशत की दर से लाभांश घोषित किया गया।

किसानों को भण्डारण शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट अनुमन्य

वर्तमान में निगम के भण्डारगृहों पर प्रदेश भर में कुल 38.70 लाख मी.टन भण्डारण क्षमता के गोदाम है जिनमें भारतीय खाद्य निगम, उर्वरक संस्थाओं, किसानों तथा विभिन्न प्रकार के अन्य जमाकर्ताओं के खाद्यान्न, उर्वरक, चीनी, सीमेन्ट आदि के सुरक्षित भण्डारण, परिवहन आदि की सुविधायें दी जा रही हैं। किसानों को भण्डारण शुल्क में 30 प्रतिशत की छूट अनुमन्य है। उक्त के अतिरिक्त शिवपाल यादव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक भी सम्पन्न हुयी जिसमें निगम के कार्मिकों को प्रोन्नति प्रदान की गयी। बैठक में प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम, कृपा शंकर यादव एवं संचालक मण्डल के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending