Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर से निकला नोटों का पहाड़, सोने चांदी की मिली ईंटें

Published

on

Loading

भोपाल। जिस शख्रस के घर से नोटों का पहाड़, सोने चांदी की ईंटें मिलीं, तीन तीन जांच एजेंसियां उस कांस्टेबल सौरभ शर्मा की तलाश में खाक छान रही है। अबतक उसका पता ठिकाना नहीं मिल पाया है। बता दें कि यह मामला 19 दिसंबर को भोपाल जिले के एक गांव में एक लावारिस वाहन से 11 करोड़ रुपये की नकदी और 52 किलो सोने की जब्ती से जुड़ा है। इस मामले का आरोपी सौरभ शर्मा कौन हैं और उसे कथित तौर पर इतने बड़े पैमाने पर संपत्ति कैसे अर्जित की? यह जानने को हर कोई बेचैन है।

जानिए कौन है सौरभ शर्मा

ग्वालियर का रहने वाला सौरभ शर्मा उर्फ ​​चीनू पूर्व सिविल सेवा अभ्यर्थी है। जाहिर तौर पर वह सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उसी समूह का हिस्सा था, जिस पर बहुप्रशंसित फिल्म 12वीं फेल आधारित है। यहां तक ​​कि उसने राज्य सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू तक दे चुका है। सौरभ के पिता, जो एक सरकारी कर्मचारी थे, के निधन के बाद, शर्मा ने परिवहन विभाग में एक कांस्टेबल के रूप में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की।

सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्मा ने रिश्वतखोरी के लिए कुख्यात विभाग में काम करने के गुर जल्दी ही सीख लिए थे और अनुकंपा के आधार पर उसकी नियुक्ति विवादों में घिर गई जिसके कारण शर्मा को अंततः इस्तीफा देना पड़ा था। फिर उसने एक निर्माण व्यवसाय शुरू किया, जो कथित तौर पर अन्य गतिविधियों का एक माध्यम भर था।

कार में मिले थे कैश और गोल्ड

19 दिसंबर को, लोकायुक्त के एसपीई ने भोपाल में कथित तौर पर शर्मा से जुड़े दो परिसरों पर छापा मारा और सोने और चांदी के अलावा 2.1 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। असली बरामदगी तो बाद में उस रात में हुई जब आयकर विभाग को मेंडोरी गांव के एक खेत में खड़े एक वाहन, जिस पर ‘क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी’ (आरटीओ) की प्लेट और ऊपर सायरन लगा हुआ था, को देखा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उस कार में रखे बैग में से 11 करोड़ रुपये कैश और 52 किलो सोना मिला।

सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

इस घटना के बाद सौरभ शर्मा गायब है और कोर्ट में उसके द्वारा दी गई अग्रिम जमानत की अर्जी भी खारिज कर दी गई है। 27 दिसंबर को ईडी ने कथित तौर पर शर्मा और उसके रिश्तेदारों और व्यापारिक सहयोगियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। आयकर विभाग ने उसे नोटिस जारी किया है जबकि लोकायुक्त के एसपीई ने राज्य आपराधिक जांच विभाग से शर्मा के लिए लुकआउट नोटिस जारी करने को कहा है। जांच अधिकारी शर्मा के विदेश में होने से इनकार नहीं कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

प्रादेशिक

LIC के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर प्रदान की

Published

on

Loading

पटना। गुरुवार 2 जनवरी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार द्वारा लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, पटना को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर” प्रदान किया गया। पटना ऑर्थो सेंटर के अभिनव आनंद द्वारा भी अस्पताल को गुड्स ट्रॉली प्रदान की गई।

क्षेत्रीय प्रबंधक शश्रवण कुमार ने अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर सौंपी और अस्पताल के सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं भी दीं।

श्रवण कुमार ने बताया कि एलआईसी एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थान के रूप में समय-समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करता रहा है। एलआईसी का उद्देश्य देश हित में सामुदायिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी या संकट से राहत और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की अन्य वस्तुओं को बढ़ावा देना है। एलआईसी सामाजिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत स्तर पर परोपकारी जरूरतों को पूरा करता रहता है।

एलआईसी के प्रादेशिक प्रबंधक (मार्केटिंग) श्री मनोज कुमार पंडा ने कहा कि बीमा सप्ताह के तहत एलआईसी अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है, जिससे आम लोगों को लाभ होता है।

इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा के कॉर्पोरेट कॉम्युनिकेशन विभाग के प्रादेशिक प्रबंधक अजय कुमार बसुमातारी, सहायक सचिव टीएन सहाय, अधिकारी राकेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, राकेश रंजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एल.एन. जे.पी अस्पताल की ओर से पूर्व निदेशक डॉ एच.एन. दिवाकर, डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ सरसिज नयनम, डॉ श्याम किशोर एवं डॉ रमन कुमार सिंह, तथा विभाग के डॉक्टर, अधिकारी, जी.एन.एम., ए.एन.एम. एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

डॉ. चंद्रा ने एलआईसी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को धन्यवाद दिया।

Continue Reading

Trending