नेशनल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अभिनंदन की पत्नी का वीडियो, जानिए इसके बारे में सबकुछ!
नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी का लोग बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनंदन 4 बजे तक भारत लौट आएंगे।
इस बीच उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला सेना के बलिदान पर राजनीति न करने का संदेश देती नजर आ रही हैं। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये महिला विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी हैं।
युवा कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन ‘युवा देश’ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मिनट आठ सेकंड का यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘विंग कमांडर अभिनंदन जी की पत्नी का संदेश कि सैनिकों के बलिदान पर बीजेपी न करे राजनीति।’
जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो यह पाया गया कि क्लिप में दिखने वाली महिला अभिनंदन की पत्नी नहीं हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश यादव और कांग्रेस सेवा दल के सदस्य हरविंदर सिंह ने भी इसे रि-ट्वीट किया है।
अभिनंदन की पत्नी का संदेश कि सैनिकों के बलिदान पर बीजेपी न करे राजनीति। #Abhinanadan pic.twitter.com/1bA0628I9L
— Yuva Desh (@yuvadesh) February 28, 2019
इस पोस्ट को 14000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था, जबकि “युवा देश” के ट्वीट को 1400 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका था।
वीडियो को ध्यान से सुनने पर आप पाएंगे कि वीडियो के शुरूआत में महिला कहती हुई नजर आ रही है कि ‘मैं आर्मी अफसर की पत्नी हूं।’ वहीं वीडियो में 21 सेकंड से उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है
‘जरा सोचिए इस समय अभिनंदन के परिवार पर क्या बीत रही होगी।’ वीडियो में जिस तरह यह महिला विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के बारे में बात कर रही है, उससे यह साफ होता है कि वह उस परिवार का हिस्सा नहीं है।
अखबारों में भी अभिनंदन और उनकी पत्नी की तस्वीरें भी प्रकाशित की जा चुकी हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दिखने वाली महिला का चेहरा उनकी पत्नी से मेल नहीं खाता। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी का नहीं है।
नेशनल
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय खराब (AQI ) के कारण बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास होगी। छात्र-छात्राओं को स्कूल नहीं जाना होगा। अगले निर्देश तक दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी।
क्या बताया सीएम आतिशी ने कारण ?
राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी लगातार दूसरे दिन भी ‘गंभीर’ श्रेणी में रही, जिसके चलते अधिकारियों को पॉल्यूशन रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पड़े। प्रतिबंध आज शुक्रवार से लागू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग का कार्यभार भी संभाल रहीं सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाओं में चलाए जाएंगे।”
इसके मद्देनजर शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सभी सरकारी, प्राइवेट, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि 5वीं तक के बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाएं, डीओई ने कहा कि अगले आदेश तक इनके लिए ऑनलाइन क्लास के व्यवस्था की जाए।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब21 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर