मनोरंजन
विज्ञापन अब सामाजिक व्याख्या पर केंद्रित : कक्कड़
नई दिल्ली| पेप्सी, रसना और मैगी नूडल्स सहित कई मशहूर विज्ञापन बना चुके एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ का कहना है कि इन दिनों विज्ञापनों में सामाजिक व्याख्या शामिल होती है। कक्कड़ ने आईएएनएस से कहा, “इन दिनों ये (विज्ञापन) सामाजिक व्याख्या पर केंद्रित होते हैं। ये बेहद प्रासंगिक हो गए हैं, क्योंकि लोगों को इस बात की चिंता है कि हमारा समाज किस ओर बढ़ रहा है।”
कक्कड़ ने कहा कि विज्ञापनों के लिए बड़े ब्रांड्स का सेलेब्रिटीज पर अत्यधिक निर्भर रहना नजरों में आने का एक आसान तरीका बन गया है।
25 सालों से भी ज्यादा समय से विज्ञापन जगत का हिस्सा रहे कक्कड़ ने कहा, “हर छोटा ब्रांड जिसके पास पैसा है, उसे लगता है कि उन्हें नजरों में आने के लिए आसान रास्ते की जरूरत है। इसलिए वे सेलेब्रिटीज की मदद लेते हैं। कुछ इनका सही प्रकार से उपयोग करते हैं, कुछ गलत प्रकार से।”
उन्होंने कहा, “लोग भूल जाते हैं कि आप एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए सेलेब्रिटी की सेवा ले रहे हैं, इसके उलट नहीं।”
एड गुरु ने ब्रांड एंबेसेडर और ब्रांड के बीच फर्क रखने की जरूरत पर भी बल दिया।
पेप्सी के लिए ‘मेरा नंबर कब आएगा’ और मैगी के लिए ‘इट्स डिफरेंट’ अभियान की शुरुआत करने वाले कक्कड़ ने कहा, “नासमझ लोग विज्ञापनों से मूर्ख बन सकते हैं, क्योंकि यह मोटा बिल बनाने का आसान रास्ता है। (ब्रांड को)ब्रांड एंबेसेडर को दूसरे दर्जे पर रखना चाहिए और ब्रांड को पहले दर्जे पर। पटकथा भी बेहद चतुराई से लिखी जानी चाहिए। ब्रांड एंबेसेडर ब्रांड नहीं है।”
मनोरंजन
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
मुंबई। हर सीजन में किसी ना किसी कंटेस्टेंट की आंखें चार होती नजर आई हैं। ऐसे में अब ‘बिग बॉस 18’ में ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिल रहा है। मगर, मामला अभी जरा एकतरफा है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर पहले दिन से चर्चा में हैं। ऐसे में अब उन्होंने अविनाश मिश्रा को लेकर दिल की बात कही है। उनके नाम पर वो कोजी होती दिखी हैं।
दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कशिश कपूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ गार्डन एरिया में बैठी हुई हैं। वहीं, उनके सामने अविनाश मिश्रा शर्टलेस होकर वर्कआउट कर रहे हैं। ऐसे में अविनाश अपने एब्स जमकर फ्लॉन्ट करते हैं, जिस पर कशिश की नजर तक नहीं हटती है। वो इस बात को खुद कबूलती हैं। कशिश शिल्पा से बात करते हुए कहती हैं, ‘अविनाश के शोल्डर और आर्म्स अलग लेवल के हैं। अभी वो वर्कआउट कर रहा था ना तो भई मेरी तो नजर नहीं हट पा रही थी उससे।’
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला