Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

स्कूल बंक करके कार को 100 की स्पीड से दौड़ा रहे थे नाबालिग, टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत

Published

on

Loading

कानपुर। यूपी के कानपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक कार ने स्कूटी से जा रही मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कई फ़ीट दूर जा गिरीं। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

ये पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार में मौजूद सभी नाबालिग थे, जो स्कूल बंक करके घूमने निकले थे। गाड़ी भी नाबालिग ही चला रहा था।

जिस समय ये घटना हुई कार की स्पीड काफी तेज थी। इसके बाद वो कार पर कंट्रोल नहीं रख पाया और रोड पर स्कूटी से जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटी उछलकर स्कूटी से दूर जा गिरे, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

इस पूरे मामले को लेकर किदवई नगर पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि नाबालिग है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसी के साथ कार चलाने वाले नाबालिग के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी दोषियों को गुरुवार को दोषी करार दिया था और शुक्रवार को सजा का ऐलान किया। कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी।

जिन दोषियों को उम्रकैद का सजा सुनाई गई है उनमें वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद,मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा, आसिफ कुरैशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, अकरम, तौफीक, खिल्लन, शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम शामिल हैं।

चंदन की हत्या के बाद हुए थे कई दिन दंगे

विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता करीब 100 मोटर साइकिलों पर तिरंगा और भगवा झंडा लेकर निकले थे। इस तिरंगा यात्रा में ABVP कार्यकर्ता चंदन गुप्ता भी शामिल था। यात्रा के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने झड़प हो गई थी। इसके बाद दंगा भड़क गया था। इसमें चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसकी मौत के बाद कासगंज में हालात कई दिनों तक खराब हो थे। कासगंज में करीब एक हफ्ते तक दंगे हुए थे।

Continue Reading

Trending