Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अमित शाह का अलर्ट- बॉर्डर इलाकों में जनसंख्या परिवर्तन पर नजर रखने की जरूरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों के बॉर्डर इलाकों में हो रहे जनसंख्या परिवर्तन पर नजर रखने की जरूरत है। शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति (एनएसएस) सम्मेलन, 2022 को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) की जिम्मेदारी है कि वे अपने राज्य में, खासकर सीमावर्ती जिलों में सभी तरह की तकनीकी और रणनीतिक जानकारी हासिल करें। देश के पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

शाह ने कहा कि सीमावर्ती राज्यों के डीजीपी को सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे जनसांख्यिकीय बदलावों पर नजर रखनी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा पर जोर दिया है, बल्कि चुनौतियों का सामना करने के लिए तंत्र को भी मजबूत किया है।

अमित शाह ने कहा कि राज्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। शाह ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के मामले में सरकार को बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और नॉर्थ-ईस्ट में उग्रवादी गुटों से डील करना शामिल है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ऐसी कई योजनाएं लागू की हैं जिनसे राज्यों के साथ संवाद बढ़ा है। साथ ही बजटीय आवंटन बढ़ाया गया है और तकनीक के अधिकतम इस्तेमाल पर जोर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘पीएम मोदी 2014 से डीजीपी कॉन्फ्रेंस के नेचर में बदलाव लेकर आए हैं। हम यह देखते हैं कि इन बैठकों में कई समस्याओं का समाधान हासिल होता है। देश में पहली बार राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (NAFIS) के रूप में एक प्रणाली विकसित की गई है और इसे जमीनी स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है।’

नेशनल

किसान सम्मान निधि : पीएम मोदी ने जारी की 19वीं किस्त, 22,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम किया ट्रांसफर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी। देश के 9.8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को 2000-2000 रुपये उनके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का सालाना लाभ दिया जाता है।

पीएम मोदी ने आज 22,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम ट्रांसफर किया। साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले इस खास मौके पर मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर रहे हैं।

9.80 करोड़ किसानों को मिलेंगे 22,700 करोड़ रुपये

दरभंगा में आयोजित ‘मखाना पंचायत’ के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में चौहान ने कहा, ‘‘हमने निर्णय लिया है कि किसानों के परामर्श से मखाना बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, क्योंकि किसान ही वास्तविक हितधारक हैं। हम दिल्ली स्थित कृषि भवन से जारी किए जाने वाले किसी आदेश के पक्ष में नहीं हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ‘‘पूरे देश पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि 9.80 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त के रूप में 22,700 करोड़ रुपये मिलेंगे।

लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं पीएम- शिवराज

शिवराज ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के इस आरोप को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री ने कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए समारोह के लिए बिहार को चुना है। उन्होंने कहा, ‘‘तेजस्वी को पता होना चाहिए कि मोदी आज मध्यप्रदेश गए, जहां कोई चुनाव नहीं है। कल बिहार के बाद उनका असम जाने का कार्यक्रम है, जहां कोई चुनाव नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री अपने बंगले की सुख-सुविधाओं का आनंद लेने के बजाय लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं।

Continue Reading

Trending