Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

भगवंत मान सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए शुरू की जनकल्याणकारी पहल

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में युवाओं के उत्थान हेतु कई जनकल्याणकारी पहल करती नजर आती है। पंजाब सरकार के सराहनीय प्रयासों की देन है कि आज राज्य से पलायन का क्रम थमता नजर आ रहा है। Punjab के युवाओं के अब राज्य में ही रोगजार उपलब्ध कराया जा रहा है। AAP पंजाब के हैंडल से एक आंकड़ा जारी किया गया है जिसमें ये स्प्ष्ट बताया गया है कि Bhagwant Mann सरकार
युवाओं को सशक्त बनाने और पलायन रोकने में कितनी सफल हुई है। इस आंकड़े के तहत बताया गया है कि मान सरकार ने अपने 33 माह के कार्यकाल में 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराया है। वहीं रोजगार के क्षेत्र में कई और कीर्तिमान गढ़े हैं जिससे युवा लाभवान्वित हैं।

AAP पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक विस्तृत आंकड़ा जारी किया गया है। इस आंकड़े के माध्यम से ये बताने की कोशिश की गई है कि भगवंत मान सरकार युवाओं को सशक्त बनाने में कितना सफल साबित हुई है। ‘आप पंजाब‘ द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पंजाब सरकार ने 33 महीनों के कार्यकाल में 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने का काम किया है। इसके अलावा 4700 प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से 2.65 लाख से अधिक निजी नौकरियाँ दी गई हैं।

कौशल प्रशिक्षण का महत्व समझते हुए सीएम Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली सरकार ने 64000 से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम किया है, जिसमें 47000 से ज्यादा उम्मीदवार रोजगार हासिल कर चुके हैं। Punjab में स्व-रोजगार पर ध्यान केन्द्रित करते हुए सरकार ने 1.77 लाख स्व-रोजगार ऋण के लिए निर्देशित किए हैं। जबकि Mai Bhago Institute में लड़कियों के लिए एनडीए की तैयारी के लिए केन्द्र स्थापित कर बड़ी पहल की गई है।

पंजाब में जारी रहेगा नौकरी उपलब्ध कराने का क्रम!

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया है कि 50000 युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के बाद भी रफ्तार नहीं थमेगी। CM Bhagwant Mann ने कई सार्वजनिक मंचों से स्पष्ट किया है कि योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी देने का क्रम जारी रहेगा। वहीं पंजाब में विभिन्न निवेशकों को आकर्षित कर निजी नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ाए जाएंगे, ताकि युवाओं को लाभवान्वित किया जा सके।

 

 

 

Continue Reading

पंजाब

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी आम आदमी पार्टी में शामिल

Published

on

Loading

चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर उन्होंने पार्टी का दामन था. मुख्यमंत्री भगवंत सीएम मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बीएसपी ने जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

टीम रंगला पंजाब का कारवां बढ़ रहा- सीएम मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, “आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के परिवार में बढ़ोतरी हुई है. पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर नेता जसबीर सिंह गढ़ी आज हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ. टीम रंगला पंजाब का यह कारवाँ लगातार बढ़ रहा है.

नवंबर में बसपा ने जसबीर गढ़ी को किया था निष्कासित

बीते नवंबर में बसपा ने जसबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे और पार्टी ने कार्रवाई की. पार्टी की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद जसबीर ने कहा था कि वो नेतृत्व को 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट की बिक्री के बारे में बताना चाहते थे लेकिन उन्हें निष्कासित कर दिया गया.

लोकसभा चुनाव में बसपा ने दिया था टिकट

बीते लोकसभा चुनाव में बसपा ने जसबीर सिंह गढ़ी को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा था. यहां से आप ने मालविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा था. कांग्रेस की तरफ से विजय इंदर सिंगला उम्मीदवार थे. जसबीर को हार का सामना करना पड़ा. वो इस सीट पर पांचवें नंबर पर रहे. मालविंदर सिंह कंग को विजेता बने और उन्हें कुल 313217 वोट मिले. जसबीर को 90157 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर 302371 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

Continue Reading

Trending