पंजाब
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला- अब घर बैठे हो जाएगा सारा काम, नहीं लगाने होंगे पटवारियों के चक्कर
चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार से नागरिक (जी2सी) सेवाओं की परेशानियों को खत्म करने और सुविधाजनक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दरअसल, मान सरकार ने शासन सुधार विभाग के पटवारियों को ई-गवर्नेंस सिस्टम में शामिल कर दिया है। इस बात की जानकारी प्रशासनिक सुधार और शिकायतें मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है।
पटवारियों को ई-गवर्नेंस सिस्टम में शामिल करने से प्रदेश की जनता को घर बैठे ही ज्यादातर वेरिफिकेशन सर्विस की सुविधा मिलेगी। इससे लोग घर पर ही ऑनलाइन जाति, निवास, वृद्धावस्था पेंशन योजना और आय प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्र के लिए अप्लाए कर सकते हैं। मंत्री अमन अरोड़ा ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए सभी पटवारियों की लॉगइन आईडी बना दी गई है। मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पटवारियों को ऑनलाइन सिस्टम में शामिल करने से आवेदकों को वेरिफिकेशन रिपोर्ट पर पटवारी मुहर लगाने और हस्ताक्षर करवाने के लिए अब दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि आवेदक को अपना आवेदन जमा करने के बाद अगर उसे वेरिफिकेशन की जरूरत होगी तो संबंधित कार्यालय द्वारा आवेदन को संबंधित पटवारी को ऑनलाइन फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। अमन अरोड़ा ने आगे कहा कि यह ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम जरूरी कागजी कार्रवाई को खत्म करने के अलावा आवेदकों के बोझ को कम करने के लिए डिजाइन की गई है।
पंजाब
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी आम आदमी पार्टी में शामिल
चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर उन्होंने पार्टी का दामन था. मुख्यमंत्री भगवंत सीएम मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बीएसपी ने जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
टीम रंगला पंजाब का कारवां बढ़ रहा- सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, “आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के परिवार में बढ़ोतरी हुई है. पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर नेता जसबीर सिंह गढ़ी आज हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ. टीम रंगला पंजाब का यह कारवाँ लगातार बढ़ रहा है.
नवंबर में बसपा ने जसबीर गढ़ी को किया था निष्कासित
बीते नवंबर में बसपा ने जसबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे और पार्टी ने कार्रवाई की. पार्टी की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद जसबीर ने कहा था कि वो नेतृत्व को 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट की बिक्री के बारे में बताना चाहते थे लेकिन उन्हें निष्कासित कर दिया गया.
लोकसभा चुनाव में बसपा ने दिया था टिकट
बीते लोकसभा चुनाव में बसपा ने जसबीर सिंह गढ़ी को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा था. यहां से आप ने मालविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा था. कांग्रेस की तरफ से विजय इंदर सिंगला उम्मीदवार थे. जसबीर को हार का सामना करना पड़ा. वो इस सीट पर पांचवें नंबर पर रहे. मालविंदर सिंह कंग को विजेता बने और उन्हें कुल 313217 वोट मिले. जसबीर को 90157 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर 302371 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इस देश में नहीं मिलेगा किसी को मृत्युदंड, जानें क्या है वजह
-
नेशनल2 days ago
नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, चार की मौत 2 घायल
-
राजनीति2 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज