Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार: भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, फरार रहने पर होगी कुर्की-जब्ती

Published

on

Bihar BJP MLA Raju Kumar Singh difficulties increased

Loading

मुजफ्फरपुर। बिहार के राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव को अगवा कर मारपीट करने और घर से मिली अवैध रायफल व चार कारतूस जब्ती मामले में साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पांच विशेष टीमें गठित की गई हैं।

ये टीमें उप्र, दिल्ली, बिहार व झारखंड के कई शहरों में छापामारी कर रही हैं। इसमें डीएसपी व इंस्पेक्टर समेत कई पदाधिकारी शामिल हैं। विशेष टीम के अधिकारियों ने बताया कि उप्र व दिल्ली में कई जगहों पर रविवार देर शाम तक छापेमारी की गई है। सभी संभावित ठिकाने पर विधायक फरार मिले।

फरार रहने पर होगी कुर्की-जब्ती

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार रहने की स्थिति में जल्द ही कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर उनके घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए भी एक अलग टीम काम कर रही है। विदित हो कि शुक्रवार की रात विधायक के पारू बड़ा दाउद स्थित आवास, कोल्ड स्टोरेज व पटना के आवास पर छापेमारी की गई थी।

विधायक की फार्च्यूनर-क्रेटा कार जब्त

इसके बाद से रविवार देर शाम तक कई जगहों पर कार्रवाई चल रही है। पुलिस का कहना है कि विधायक के पारू स्थित आवास व कोल्ड स्टोरेज कैंपस में छापामारी में एनपी बोर की एक रेगुलर एक नाली रायफल, चार कारतूस, दो मोबाइल, एक फार्च्यूनर व एक क्रेटा कार जब्त की गई थी। इसको लेकर पारू थाने में विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी।

राजू सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज

इससे पहले विधायक के विरुद्ध पारू थाने में पांच व साहेबगंज थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है। इन सभी मामलों में जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने, आर्म्स एक्ट व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप हैं। विधायक पर दर्ज पूर्व के सभी लंबित मामलों को खंगाला जा रहा है। देखा जा रहा है कि सभी केसों की अपडेट स्थिति क्या है ताकि इन मामलों में भी विधायक पर नकेल कसी जा सके।

मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा साहेबगंज विधायक की गिरफ्तारी को लेकर पांच विशेष टीमें उनके संभावित ठिकानों पर अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही विधायक की गिरफ्तारी की जाएगी। फरार रहने की स्थिति में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी।

MLA की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड हटे

बता दें कि राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव को अगवा कर मारपीट के मामले में पुलिस की जांच में आरोप सत्य मिला था। इसके बाद साहेबगंज के भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह के आवास व ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इधर, विधायक के फरार रहने की स्थिति में उनके अंगरक्षक को हटा दिया गया है। उनकी सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में योगदान दिया है।

Continue Reading

प्रादेशिक

LIC के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर प्रदान की

Published

on

Loading

पटना। गुरुवार 2 जनवरी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार द्वारा लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, पटना को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर” प्रदान किया गया। पटना ऑर्थो सेंटर के अभिनव आनंद द्वारा भी अस्पताल को गुड्स ट्रॉली प्रदान की गई।

क्षेत्रीय प्रबंधक शश्रवण कुमार ने अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर सौंपी और अस्पताल के सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं भी दीं।

श्रवण कुमार ने बताया कि एलआईसी एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थान के रूप में समय-समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करता रहा है। एलआईसी का उद्देश्य देश हित में सामुदायिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी या संकट से राहत और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की अन्य वस्तुओं को बढ़ावा देना है। एलआईसी सामाजिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत स्तर पर परोपकारी जरूरतों को पूरा करता रहता है।

एलआईसी के प्रादेशिक प्रबंधक (मार्केटिंग) श्री मनोज कुमार पंडा ने कहा कि बीमा सप्ताह के तहत एलआईसी अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है, जिससे आम लोगों को लाभ होता है।

इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा के कॉर्पोरेट कॉम्युनिकेशन विभाग के प्रादेशिक प्रबंधक अजय कुमार बसुमातारी, सहायक सचिव टीएन सहाय, अधिकारी राकेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, राकेश रंजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एल.एन. जे.पी अस्पताल की ओर से पूर्व निदेशक डॉ एच.एन. दिवाकर, डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ सरसिज नयनम, डॉ श्याम किशोर एवं डॉ रमन कुमार सिंह, तथा विभाग के डॉक्टर, अधिकारी, जी.एन.एम., ए.एन.एम. एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

डॉ. चंद्रा ने एलआईसी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को धन्यवाद दिया।

Continue Reading

Trending