Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र में ‘ऑपरेशन-24’ के लिए भाजपा ने उतारी टॉप-21 की टीम, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Published

on

BJP fielded top-21 team for Operation-24 in UP

Loading

लखनऊ। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी की कोशिश है कि 2014 में मिली लोकसभा सीटों से ज्यादा 2024 के चुनावों में उनके सबसे ज्यादा सांसद यूपी से बनें। यही वजह है कि पार्टी ने उप्र में ‘ऑपरेशन-24’ के लिए टॉप-21 की बड़ी टीम सियासी मैदान में उतार दी है।

इस टीम में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत केंद्र के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री और अलग-अलग राज्यों के कद्दावर सांसदों और मंत्रियों को उप्र में लोकसभा चुनावों से पहले माहौल बनाने के लिए उतारा गया है। सियासी माहौल के लिए भाजपा ने बाकायदा उत्तर प्रदेश को अलग-अलग जोन में भी तब्दील कर दिया है।

लोकसभा क्षेत्रों का क्लस्टर बना कर दिया गया काम

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उप्र में जमीनी स्तर पर माहौल बनाने के लिए लोकसभा क्षेत्रों का पूरा क्लस्टर बना दिया है। पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में 5 सदस्यों की टीम को एक क्लस्टर में तैनात किया जाना है। इस टीम में केंद्रीय मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री समेत संगठन में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले एक व्यक्ति को टीम लीडर के तौर पर तैनात करने के निर्देश मिले हैं।

भाजपा से मिली जानकारी के मुताबिक उप्र की 80 लोकसभा सीटों को तीन अलग-अलग बड़े जोन के अनुसार बांटा गया है। एक जोन में सात क्लस्टर तैयार किए गए हैं। इस तरह उत्तर प्रदेश में 21 क्लस्टर क्षेत्रवार बनाए गए हैं। हर एक क्लस्टर में तकरीबन चार लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है।

पार्टी से जुड़े एक वरिष्ठ नेता और इस पूरी रणनीति को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी कहते हैं कि वह आने वाले लोकसभा चुनावों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि 30 मई से शुरू होने वाले एक महीने तक के महाअभियान में पार्टी मजबूती से ग्राउंड वर्क करके चुनावी शंखनाद कर रही है।

मनोज तिवारी को लखनऊ, नरेंद्र तोमर को मिला रायबरेली

उप्र में लोकसभा चुनावों से पहले महाअभियान चलाकर सियासी समीकरण साधने के लिए केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रियों, पूर्व उपमुख्यमंत्रियों और सांसदों समेत कई राज्यों के अलग-अलग मंत्रियों को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक उप्र की राजधानी लखनऊ और पड़ोस के जिले बाराबंकी की जिम्मेदारी दिल्ली के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को दी गई है। जबकि कांग्रेस के गढ़ रहे रायबरेली की जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दी गई है। पश्चिम में माहौल को देखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सहारनपुर और बिजनौर की जिम्मेदारी दी गई है।

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को जालौन झांसी कानपुर की जिम्मेदारी देकर महा संपर्क अभियान से लोकसभा चुनावों की सियासी कमान कसने को कहा गया है। जबकि दिल्ली की सांसद और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को एटा, फतेहपुर, आगरा और फिरोजाबाद में तैनात किया गया है। राधा मोहन सिंह मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस देखेंगे।

निशंक बुंदेलखंड, तो नितिन पटेल जाएंगे कैराना

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक फतेहपुर, कौशांबी और बुंदेलखंड के कुछ जिलों पर जाकर लोकसभा चुनावों की तैयारी का महाअभियान शुरू करेंगे। रघुवर दास को डुमरियागंज, गोरखपुर, कुशीनगर की जिम्मेदारी दी गई है। वही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पूर्वांचल के जिलों बलिया, आजमगढ़ और देवरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल को पश्चिम के सेंसिटिव इलाके कैराना और मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी देकर लोकसभा चुनावों की कमान कसने को कहा गया है। इसी तरह मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास नारंग को लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई की जिम्मेदारी दी गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन को अमेठी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनावों को मजबूत करने के लिए भेजा जा रहा है। भाजपा में दक्षिण भारत के युवा नेता तेजस्वी सूर्या को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत और बुलंदशहर में तैनात किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को इटावा और फर्रुखाबाद से कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली समेत जौनपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

केंद्र सरकार की योजनाओं को बताने के लिए चलेगा महाअभियान

भाजपा ने लोकसभा चुनावों से पहले अपने बड़े कद्दावर नेताओं को उप्र की अलग-अलग लोकसभा में उतारकर ना सिर्फ महाजनसंपर्क अभियान चलाने की शुरुआत का फैसला लिया है। बल्कि माइक्रो लेवल पर बूथ स्तर से लेकर पन्ना प्रमुख तक इन बड़े नेताओं की मीटिंग और रणनीति बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के धन सिंह रावत को अयोध्या सुल्तानपुर और बस्ती के लिए तैनात किया गया है। वहीं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा को रामपुर, पीलीभीत की जिम्मेदारी दी गई है।

जितेंद्र सिंह मुरादाबाद, अमरोहा और मैनपुरी के लिए निकलेंगे, तो अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा को बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं की जिम्मेदारी दी गई। अन्नपूर्णा देवी को गाजीपुर और मऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता बताते हैं कि केंद्र के यह नेता उत्तर प्रदेश के सियासी जमीन पर जाकर लोकसभा चुनावों से पहले स्थानीय जनता से मिलेंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जन-जन तक एक महा अभियान चलाकर उनसे रूबरू होंगे।

इस कड़ी में उप्र भाजपा ने अपने मेगा प्लान के तहत कई और बड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारने की तैयारी की है। उप्र भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कहते हैं कि निकाय चुनावों के बाद उनकी पूरी टीम लोकसभा चुनावों के लिए तैयार हो चुकी है। अगले एक महीने के भीतर उनकी पार्टी प्रदेश के हर घर में, हर व्यक्ति तक पहुंचेगी।

भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि इसके लिए व्यापक स्तर पर पूरे तैयारियां और बंदोबस्त कर लिए गए हैं। सभी जिम्मेदार नेताओं संगठन के कार्यकर्ताओं और विधायकों सांसदों को योजना अनुरूप 30 मई से 30 जून तक हर घर में दस्तक देने की कार्य योजना सौंप दी गई है।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कहते हैं 30 मई से 30 जून के बीच में केंद्र के कई बड़े नेता और मंत्री उत्तर प्रदेश में आकर जनता से सीधे मुखातिब होंगे। उनका कहना है कि पूरे देश में चलने वाले इस महाअभियान के दौरान प्रधानमंत्री को अलग-अलग राज्यों में जाना है। वह कहते हैं कि संभवतया उत्तर प्रदेश में भी प्रधानमंत्री मोदी के कुछ कार्यक्रम अवश्य लगेंगे।

उत्तर प्रदेश

गोंडा एसपी विनीत जायसवाल ने किया हैम रेडियो का शुभारंभ

Published

on

Loading

गोंडा। नगर के प्रतिष्ठित एलबीएस पीजी कालेज में संचालित रेडियो अवध 90.8एफएम के सहयोग से HAM हैम रेडियो क्लब(एमेच्योर) का शुभारम्भ किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने एलबीएस पीजी कालेज रेडियो अवध कार्यालय में पहुंचकर हैम रेडियो क्लब का शुभारम्भ किया तथा अपनी शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि HAM हैम रेडियो देवीपाटन मण्डल में पहला HAM हैम रेडियो जिसे एलबीएस पीजी कालेज में रेडियो अवध के सहयोग से शुरू किया गया है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में HAM हैम रेडियो कम्यूनिकेशन की नई-नई तकनीकों से युवाओं को जोड़ेगा तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहद कारगर साबित होगा।

HAM हैम रेडियो क्लब के अध्यक्ष मो0 जुबेर खान ने बताया कि HAM हैम रेडियो का मुख्य उद्देश्य सूचना प्रसारण की नई तकनीकों के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा आपदा के समय से सूचना तंत्र काम न कर रहा हो ऐसे समय में सूचना के प्रेषण के राहत एवं बचाव कार्य में HAM हैम रेडियो की भूमिका अहम होगी। उन्होने बताया कि HAM हैम रेडियो का अनुज्ञप्ति संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी जाती है। बताते चलें कि मो0 जुबेर खान देवीपाटन मण्डल के पहले प्रमाणित HAM हैम रेडियो रेडियो ऑपरेटर है। HAM हैम रेडियो क्लब एलबीएस पीजी कालेज में निम्न आवृत्ति एवं उच्च आवृत्ति (फ्रीक्वेन्सी) के सभी उपकरण लगा दिये गये हैं जिससे हाई फ्रीक्वेन्सी से पूरे विश्व में हैम-टू-हैम सीधे जुड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि HAM हैम रेडियो के माध्यम से देवीपाटन मण्डल को विश्व पटल पर संचार के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी। उन्होने बताया कि तकनीक के क्षेत्र में नवाचारों एवं नई ऊर्जा के साथ काम करने की प्रेरणा उन्हें स्काउट HAM रेडियो क्लब लखनऊ के संस्थापक श्री दिनेश चन्द्र शर्मा से प्राप्त हुई।

आपदा प्रबंधन अधिकारी अरूण सिंह ने बताया कि HAM हैम रेडियो का उपयोग आपदाओं से बचाव तथाअ आपदाओं के दरम्यान सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा यातायात नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। विगत वर्ष गृह मंत्रालय के निर्देशन एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई बाढ़ एवं भूकम्प से बचाव सम्बन्धी में मॉक एक्सरसाइज में HAM हैम रेडियो की भूमिका सराहनी रही। बताया कि HAM हैम रेडियो से बिना किसी इंटरनेट के सीधे सैटेलाइट के माध्यम से मौसम की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। क्लब के संरक्षक जानकी शरण द्विवेदी ने बताया कि HAM हैम रेडियो क्लब से जुड़ने के रेडियो अवध 90.8एफएम कार्यालय से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है तथा अधिक जानकारी के लिए क्लब के अध्यक्ष जुबेर अहमद मो0-9935559490 पर सम्पर्क किया जा सकता है तथा प्रत्येक रविवार को समय सुबह 10.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक रेडियो अवध कार्यालय में मिलकर जानकारी ली जा सकती है।

HAM हैम रेडियो के शुभारम्भ के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मो0 जुबेर खान, एल0बी0एस0 पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ0 रवीन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार तथा HAM हैम रेडियो क्लब के संरक्षक जानकी शरण द्विवेदी, सीईओ रेडियो अवध गोंडा प्रदीप मिश्र तथा विशेष अतिथि इस्लामिक युनीवर्सिटी ऑफ मदीना सउदी अरब के प्रो0 डॉ0 मो0 हुसैन, समाज सेवी नसीम अहमद, मुश्फीक अहमद, लतीफुर्रहमान खान व अन्य अधिकारीगण तथा रेडियो अवध के स्टाफ एवं प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे।

Continue Reading

Trending