Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

यूपी के इस शहर के घरों में लगे नलों से निकलने लगा पानी की जगह खून, मच गया हड़कंप

Published

on

Loading

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में आज दोपहर उस समय सनसनी फैल गयी। दरअसल, क्षेत्र के नलो में खून मिश्रित पानी आने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ये बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी।

हंगामे की सूचना पर प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। उन्हें बताया गया कि पानी की पाइप लाइन में कहीं लीक होने की वजह से खून आ गया। पानी की सप्लाई के लिए टैंक मंगवाए गए।

कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी में कच्ची बस्ती में करीब 25 से 30 परिवार सिल पत्थर का काम करते है। इस बस्ती के आसपास मुस्लिम आबादी है। आज दोपहर 3 बजे करीब बस्ती की सरकारी पानी की पाइप लाइन से लोगो के घरों में पानी की टंकी से लाल रंग का पानी आने लगा जब लोगो ने उसको देखा तो वह खून मिला पानी था।

बस्ती में रहने वाले सभी लोगो ने अपने घरों में पानी चैक किया तो सबके घरों में पानी मे खून और चर्बी के टुकड़े आने लगे। जिसपर लोगो ने तुरंत पुलिस को और मौजूदा पार्षद को सूचना दी। मौके पर पुलिस के सामने बस्ती के लोगो ने जमकर हंगामा काटा।

चूंकि बकरीद हैं तो मामले की गम्भीरता को दखते हुए जी एम जलकल विभाग मुरादाबाद भी लाव-लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए और क्षेत्र वासियों से बात करने के बात जलनिगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि जल्दी से जल्दी समस्या को निपटाया जाए।

जबकि जल निगम के अधिकारियों का कहना था कि किसी नाले में पानी का पाइप लीक हो गया है। जिसके कारण नाले में बह रही गन्दगी उसमे मिल गई है। अभी वाटर सप्लाई बंद करा दी गई है और जल्द ही लीकेज ठीक करा दी जाएगी।

बस्ती का आलम यह है कि सरकारी सुविधा के नाम पर बस इनके पास सरकारी पानी की टंकी है। बस्ती कच्चे मकान है और शौचालय तक नही है। पक्की नाली भी नही है सडके भी कच्ची है। नगर निगम पर इस बस्ती ने सवालिया निशान लगा दिया है।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending