Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

चेन्नई में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री स्टालिन ने लिया स्थिति का जायजा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को यहां लगातार बारिश से प्रभावित लोगों को भोजन और अन्य राहत सामग्री वितरित की। रायपुरम में कार्यक्रम स्थल पर भोजन और अन्य राहत सामग्री के वितरण के दौरान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन भी मौजूद थे।

साथ ही डीजीपी सी. सिलेंद्र कुमार, पुलिस और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम उपस्थित थी। चेन्नई और आसपास के जिले कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपट्ट भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके कारण कई लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

अडयार, अशोक नगर, पल्सरवक्कम के निचले इलाके भी प्रभावित हुए हैं। एनडीआरएफ की चार टीमें पहले से ही राज्य प्रशासन, पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर पानी निकालने और लोगों के पुनर्वास के लिए काम कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही कार ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौत

Published

on

Loading

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले के लखनऊ एक्सप्रेस के पास तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कार सवार महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे थे। हादसे की वजह नींद की झपकी लगना बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की तड़के करीब 4 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर बड़ा हादसा हुआ है। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गयी। हादसे में कार सवार 35 वर्षीय कुणाल, 20 वर्षीय प्रेमलता और 45 वर्षीय रंजीत की मौत हो गई जबकि कार ड्राइवर समेत 3 महिला गंभीर रूप से घायल हैं।

एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। हादसे के शिकार लोग नवादा जहांगीरपुरी निवासी बताये जा रहे हैं। कार सवार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे लोग हाल में दिल्ली रहते थे। स्नान के बाद कुम्भ से दिल्ली वापस जा रहे थे।

Continue Reading

Trending