Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

CLASS में बच्चों की जगह मिलीं बकरियां,स्कूल के औचक निरिक्षण पर पहुंचे शिक्षा मंत्री

Published

on

Loading

मणिपुर के शिक्षा मंत्री टी राधेश्याम ने शनिवार (17 फरवरी) को बताया कि एक औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें इंफाल के खेलाखोंग के एक स्कूल के दो कमरों में बच्चों की जगह बकरियां मिलीं। खबर के मुताबिक राधेश्याम ने बताया कि वहां कोई विधार्थी नहीं थे, जबकि स्कूल अथॉरिटी की तरफ से बताया गया था कि वहां अच्छी संख्या में विद्यार्थी पढ़ते हैं।
स्कूल ने झूठा दावा किया था, बच्चों की अच्छी संख्या बताकर सरकार से नियमित तौर पर मिड-डे मील, किताबें और यूनीफॉर्म लेने के इरादे से ऐसा किया गया। राधेश्याम ने शनिवार को मायांग इंफाल और वाबागई विधानसभा क्षेत्रों के कुछ स्कूलों में औचक निरीक्षण किया था।राधेश्याम ने कहा- ”यह बहुत ही शर्मनाक था कि कुछ स्कूलों में बच्चे नहीं थे और कुछ स्कूलों की इमारतें ठीक नहीं थीं। अगर स्कूलों की पुरानी इमारतें ठीक नहीं की गईं तो नई इमारतें बनानी पड़ेंगी।” उन्होंने आगे कहा- ”कुछ स्कूलों में बच्चे नहीं थे और कुछ में अध्यापक भी उपस्थित नहीं थे

वीडियो

video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending