पंजाब
सीएम भगवंत मान ने नववर्ष 2025 के आगमन पर सभी देशवासियों को दी बधाई
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) ने नववर्ष 2025 के आगमन पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल पंजाब विकास और प्रगति के एक नए युग में प्रवेश करेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मान (CM Mann) ने सभी की भलाई के लिए प्रार्थना भी की है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Mann) ने ट्वीट किया, “सभी देशवासियों को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि इस वर्ष पंजाब विकास और प्रगति के नए युग में प्रवेश करेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह वर्ष सबके लिए सुख-चैन, सुख-शांति और सफलता का अध्याय लिखेगा।
पंजाब
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी आम आदमी पार्टी में शामिल
चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पंजाब अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. चंडीगढ़ में सीएम आवास पर उन्होंने पार्टी का दामन था. मुख्यमंत्री भगवंत सीएम मान ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बीएसपी ने जसबीर सिंह गढ़ी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
टीम रंगला पंजाब का कारवां बढ़ रहा- सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर लिखा, “आज पंजाब में आम आदमी पार्टी के परिवार में बढ़ोतरी हुई है. पंजाब BSP के पूर्व अध्यक्ष एवं सीनियर नेता जसबीर सिंह गढ़ी आज हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ. टीम रंगला पंजाब का यह कारवाँ लगातार बढ़ रहा है.
नवंबर में बसपा ने जसबीर गढ़ी को किया था निष्कासित
बीते नवंबर में बसपा ने जसबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उन पर अनुशासनहीनता के आरोप लगे और पार्टी ने कार्रवाई की. पार्टी की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद जसबीर ने कहा था कि वो नेतृत्व को 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट की बिक्री के बारे में बताना चाहते थे लेकिन उन्हें निष्कासित कर दिया गया.
लोकसभा चुनाव में बसपा ने दिया था टिकट
बीते लोकसभा चुनाव में बसपा ने जसबीर सिंह गढ़ी को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा था. यहां से आप ने मालविंदर सिंह कंग को मैदान में उतारा था. कांग्रेस की तरफ से विजय इंदर सिंगला उम्मीदवार थे. जसबीर को हार का सामना करना पड़ा. वो इस सीट पर पांचवें नंबर पर रहे. मालविंदर सिंह कंग को विजेता बने और उन्हें कुल 313217 वोट मिले. जसबीर को 90157 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंदर 302371 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
राजनीति2 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
नेशनल19 hours ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज