Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम नायब सिंह सैनी ने ‘हर घर हर गृहिणी’ योजना’ का पोर्टल किया लॉन्च, अब 500 रु में मिलेगा गैस सिलेंडर

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रक्षाबंधन से पहले राज्य की सभी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने ‘हर घर हर गृहिणी योजना’ का पोर्टल लॉन्च किया. जिसके तहत सरकार सभी महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का अपना वादा पूरा करेगी.

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, आज ‘हर घर हर गृहिणी योजना’ पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के साथ, हमने अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की जो घोषणा की थी, उसे लागू किया जाएगा. हरियाणा के लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. 500 रुपये से ऊपर की कोई भी राशि सरकार द्वारा DBT के माध्यम से सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी. इस योजना के तहत, हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मैं सभी बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी

Published

on

Loading

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाश बेखौफ हैं। उन्हें किसी का डर नहीं रहा है। बदमाश क्राइम कर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। अभी तक आपने एसिड अटैक जैसी घटनाएं देखी और सुनी होंगी लेकिन ग्वालियर शहर में फेवीक्विक अटैक की घटना सामने आई है, जिसमें बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर फेवीक्विक से अटैक कर दिया।

पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। घायल को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल, ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोती झील इलाके में एक युवक मोमोज का ठेला लगाता है। इस युवक पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फेविक्विक फेंक दिया। फेविक्विक की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की आंख और मुंह चिपक गए हैं। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

Continue Reading

Trending