Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी है तैयारः सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्‍पताल का निरीक्षण किया । सीएम ने अस्‍पताल की सुविधाओं का मुआयना किया । चुनाव आयोग की ओर से चुनावों के मद्देनजर सर्तकता बरतने के आदेशों को ध्‍यान में रखते हुए सीएम ने अधिकारियों को स्‍वास्‍थ्‍य सुवि‍धाओं में इजाफा करते हुए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में सीएम ने कहा कि तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने के लिए यूपी पर तौर पर तैयार है। उन्‍होंने प्रदेश के सभी अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सुविधाओं को बढ़ाने व सार्वजनिक स्‍थानों पर अधिक सर्तकता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में निगरानी समितियों ने अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में कोरोना के इस नए वैरिएंट की रोकथाम करने के लिए निगरानी समितियों को एक्टिव करने के साथ माइक्रो प्‍लान के तहत डोर टू डोर स्‍क्रीनिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान के चलते प्रदेशवासियों को संक्रमण की चपेट से बचाने के लिए योगी सरकार पूरी तौर पर जमीनी स्‍तर पर मुस्‍तैद है जिसके चलते प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अस्पतालों में विशेष प्रबंध कर रही है।

प्रदेश के ग्रामीण व शहरी अस्‍पतालों में सुविधाओं व व्‍यवस्‍थाओं पर सरकार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। प्रदेश में एक ओर कोरोना तीसरी लहर को पहले से ही सभी जिलों के डीएम को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं वहीं दूसरी ओर अस्‍पतालों में बेडो की संख्‍या में इजाफा करने के संग ऑक्‍सीजन व दवाइयों की व्‍यवस्‍था पूरी करने के आदेश दिए गए हैं।

अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेड की क्षमता, स्वच्छता, कोविड प्रोटोकॉल पर फोकस

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक प्रदेश में 3602 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हैं। जिसमें 14,408 बेड हैं। वहीं, 943 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 28,290 बेड हैं। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में कोविड के लिए बेड की क्षमता को बढ़ाकर 70 हजार से पार करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।

ऐसे में जिन सीएचसी-पीएचसी पर विस्तार की जगह है, उनमें प्री-फैब वार्ड बनाए जा रहे हैं। वि‍भाग की ओर से सीएचसी-पीएचसी में लगभग 19 हजार बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं। टेस्‍टिंग, टीकाकरण, सर्विलांस, सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाले पीकू नीकू, 855 सीएचसी में 50 और 3011 पीएचसी में 10 नए बेड की व्यवस्था की जा रही है।

उत्तर प्रदेश

लखनऊ से दुधवा हवाई सेवा संग लखीमपुर महोत्सव-24 का आगाज

Published

on

Loading

लखनऊ/लखीमपुर खीरी| योगी सरकार ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं प्रदेश के प्रमुख ईको पर्यटन क्षेत्रों में एयर कनेक्टिविटी सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान लखीमपुर खीरी के लिए ईको टूरिज्म के तहत हवाई सेवा शुरू हुई। सीएम योगी के निर्देश पर पर्यटन एवं वन मंत्री ने हवाई सेवा से लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचकर सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने खीरी की अनूठी पहल ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। इसी के साथ महोत्सव का आगाज हो गया, जो 28 नवंबर तक विभिन्न जगहों पर चलेगा।

अब पर्यटक हवाई सेवा से 45 मिनट में पहुंच सकेंगे दुधवा

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ईको टूरिज्म एवं पर्यटकों को एयर कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने के लिए लखनऊ से दुधवा हेलीकाप्टर सुविधा का शुभारंभ किया गया। यह सुविधा पर्यटकों को महज प्रति पर्यटक 5 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। इससे पर्यटकों का काफी समय बचेगा। उन्होंने बताया कि अभी लखनऊ से दुधवा राष्ट्रीय उद्यान सड़क मार्ग से पहुंचने में 4:30 घंटे का समय लगता है। वहीं हवाई सेवा के जरिये पर्यटक 45 मिनट में दुधवा पहुंच सकेंगे। योगी सरकार की पहल से दुधवा में पयर्टकों की संख्या में खासा इजाफा होगा। पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना सोमवार को हवाई सेवा से पलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां पर डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद दाेनों मंत्री दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे, जहां पर ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। यह सुविधा पर्यटकों को सप्ताह में चार दिन मिलेगी। इसमें हर शनिवार और रविवार को विशेष रूप से हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। वहीं जल्द अन्य दो दिन हवाई सेवा के निर्धारित कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि हवाई सेवा के सफल परिणाम को देखते हुए आने वाले दिनों में सेवा सातें दिन मिलेगी।

तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव में थारू नृत्य ने सभी को मोहा

पर्यटन एवं वन मंत्री ने दीप जलाकर खीरी के पहले महोत्सव ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ का उद्धाटन किया। इस दौरान ईको विकास समिति की महिला कलाकारों ने थारू संस्कृति के रंग बिखेर सभी का मन मोह लिया। उन्हाेंने पारंपरिक थारू नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर जिले की विरासत, संस्कृति और पैराणिक धरोहर का प्रचार प्रसार और संरक्षित करने पर जोर देते हैं। इसी क्रम में पहली बार खीरी में लखीमपुर महोत्सव-24 का आयोजन किया गया। इसी थीम ‘तराई की मिट्टी का उत्सव, लखीमपुर महोत्सव-24’ रखी गयी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव 28 नवंबर तक विभिन्न पैराणिक स्थानों पर रोजाना होगा। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने बताया कि 25 नवंबर को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में ‘प्रकृति एवं परमात्मा की भूमि’ शीर्षक पर महोत्सव का आगाज किया गया। इसी तरह शाम को लखीमपुर उत्सव- रंग, तरंग, मनोरंजन मंच, 26 को कोटवारा ग्राम में लोक कला का संगम, 27 को छोटी काशी में आध्यात्मिक शांति का केंद्र और 28 नवंबर को मेंढक मंदिर में हमारी विरासत शीर्षक पर आधारित महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

Continue Reading

Trending