Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुख्यमंत्री मोहन यादव की सराहनीय पहल, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक चलेगा, लगे 7 हजार से ज्यादा शिविर

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के नागरिकों के जीवन को बेहतर बनने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई जरुरी कदम उठाएं जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश में कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर एक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए राज्य में गांव और वार्ड स्तर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है, जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत प्रदेश के हर एक नागरिक को योजनाओं जोड़ने और शहरी- ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। सीएम मोहन यादव ने बताया कि अभियान के तहत पूरे राज्य में अब तक 7 हजार से अधिक शिविर लगाए जा चुके हैं।

लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। इस अभियान के तहत 3 लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। सीएम मोहन यादव ने बताया कि पिछले एक साल में राज्य सरकार की कोशिशों से आम लोगों तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं को लाभ पहुंच रहा है। इसके अलावा प्रदेश के राजस्व संबंधी मामले के निराकरण के लिए 3 फेज में राजस्व महाअभियान चलाये गये, जिसमें अभियान का तीसरा फेज अभी भी चल रहा है। इस अभियान के तहत के राज्य राजस्व जुड़े लाखों अटके हुए मामलों का निराकरण किया गया है।

मोहन सरकार की खास पहल

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के गरीब परिवारों को गरीबी के चक्र से बाहर लाने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चलाई जा रही है। साथ ही उन सभी योजनाओं के लाभ को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के जरिए हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आगे ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास’ वादे को दोहराते हुए कहा कि सरकार द्वारा योजनाओं से वंचित लोगों के जीवन में सुधार लाने की ठोस पहल की गई है।

 

 

 

 

Continue Reading

प्रादेशिक

LIC के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल को स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर प्रदान की

Published

on

Loading

पटना। गुरुवार 2 जनवरी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार द्वारा लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, पटना को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर” प्रदान किया गया। पटना ऑर्थो सेंटर के अभिनव आनंद द्वारा भी अस्पताल को गुड्स ट्रॉली प्रदान की गई।

क्षेत्रीय प्रबंधक शश्रवण कुमार ने अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर सौंपी और अस्पताल के सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं भी दीं।

श्रवण कुमार ने बताया कि एलआईसी एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थान के रूप में समय-समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करता रहा है। एलआईसी का उद्देश्य देश हित में सामुदायिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी या संकट से राहत और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की अन्य वस्तुओं को बढ़ावा देना है। एलआईसी सामाजिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत स्तर पर परोपकारी जरूरतों को पूरा करता रहता है।

एलआईसी के प्रादेशिक प्रबंधक (मार्केटिंग) श्री मनोज कुमार पंडा ने कहा कि बीमा सप्ताह के तहत एलआईसी अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है, जिससे आम लोगों को लाभ होता है।

इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा के कॉर्पोरेट कॉम्युनिकेशन विभाग के प्रादेशिक प्रबंधक अजय कुमार बसुमातारी, सहायक सचिव टीएन सहाय, अधिकारी राकेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, राकेश रंजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एल.एन. जे.पी अस्पताल की ओर से पूर्व निदेशक डॉ एच.एन. दिवाकर, डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ सरसिज नयनम, डॉ श्याम किशोर एवं डॉ रमन कुमार सिंह, तथा विभाग के डॉक्टर, अधिकारी, जी.एन.एम., ए.एन.एम. एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

डॉ. चंद्रा ने एलआईसी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को धन्यवाद दिया।

Continue Reading

Trending