Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोनाः देश में एक दिन सामने आए सबसे ज्यादा मामले, 90 हजार के पार पहुंची संख्या

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन के बावजूद बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिला है। भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के केस सामने आए।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 1 दिन में कुल 4987 नए मामले सामने आए। इसी के साथ भारत में कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या 90 हजार के पार चली गई है। जारी हुए ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में अब कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 90927 हो गए हैं।

वहीं मरने वालों की संख्या 2872 हो गई है। हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3956 लोग इस बीमारी से मुक्त हुए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है। यहां कोरोना के 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात है। यहां लगभग 11 हजार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर तामिलनाडु है यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 10585 है।

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending