अन्तर्राष्ट्रीय
कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंज़र, यूक्रेन में वीडियो बनाते वक़्त शख्स के ऊपर जा गिरी मिसाइल
रूस और यूक्रेन के बीच 8 दिनों से जंग जारी है, जिसका समाधान अभी होता नहीं दिख रहा है। रूस की सेना लगातार बड़े-बड़े शहरों को निशाना बनाकर हमला कर रही है। अब तक कई बड़े सैन्य ठिकानों पर कब्जा करने का भी दावा रूस की ओर किया जा रहा है।
❗️❗️A rocket hit a residential building while a volunteer was recording a video pic.twitter.com/dY7fyEmc2a
— NEXTA (@nexta_tv) March 2, 2022
युद्ध के बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक शख्स खड़ा होकर वीडियो बना रहा था, तभी ऊपर से रूसी मिसाइल की आवाज आने शुरू हो गई। शख्स मिसाइल की आवाज़ सुन चौक गया और उसने नज़रें ऊपर उठाई। देखते-देखते वह मिसाइल शख्स के ऊपर गिर गई। ये भयानक दृश्य उस शख्स ने खुद अपने कैमरा में कैद किया। इस वीडियो के ज़रिए उस खौफनाक मंज़र की एक झलक देखने को मिली, जिससे यूक्रेनी हर रोज़ गुज़र रहे हैं।
शख्स भी नीचे गिरा और फिर उठा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये युद्ध अब बेकाबू हो चला है। इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। यूक्रेन का एक नागरिक वीडियो बना रहा था, तभी उसके पास एक मिसाइल गिर गई। हालांकि इस हमले में सख्स बाल-बाल बच गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्तों की बदलती तस्वीर नजर आ रही है, पूरे 13 साल बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं. बांग्लादेश में लंबे समय तक शेख हसीना की सरकार रही, शेख हसीना ने पाकिस्तान से 1971 की मुक्ति के दौरान किए गए अत्याचारों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए बार-बार कहा, लेकिन यह डिमांड पूरी नहीं हुई, मगर देश में तख्तापलट होने के बाद अब राजनीतिक तस्वीर बदलती नजर आ रही है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, बांग्लादेश, पाकिस्तान का खोया हुआ भाई है और अगले महीने ढाका की यात्रा “महत्वपूर्ण” होगी. इससे पहले साल 2012 में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश का दौरा किया था.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार अगले महीने बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को D-8 समिट के दौरान पाकिस्तान आने के लिए न्योता दिया था. इसी के चलते पूरे 13 साल के बाद वो देश का दौरा करने वाले हैं. बांग्लादेश की यात्रा को लेकर इशाक डार ने कहा कि हम इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के अर्थव्यवस्था में स्पोर्ट और सहयोग के लिए काम करेंगे. इन मुद्दों पर चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने के लिए पहल
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस 19 दिसंबर को मिस्र में आयोजित D-8 सम्मेलन के दौरान मिले थे. इस दौरान दोनों ने आपसी हित के सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने पर सहमति जताई. साथ ही इनकी मुलाकात ने नई कूटनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया.
शिखर सम्मेलन के इतर, यूनुस ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से 1971 के मुद्दों को सुलझाने का आग्रह किया था ताकि बांग्लादेश को पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके. यूनुस ने पाकिस्तान के पीएम से कहा था, मुद्दे बार-बार आते रहे हैं, आइए आगे बढ़ने के लिए उन मुद्दों को सुलझाएं.
शहबाज शरीफ ने इस दौरान कहा था कि 1974 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत से जुड़े त्रिपक्षीय समझौते से चीजें सुलझ गईं, लेकिन अगर अन्य लंबित मुद्दे हैं, तो उन्हें उन पर गौर करने में खुशी होगी.
-
नेशनल3 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
राजनीति2 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
नेशनल2 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
नेशनल1 day ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज