Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

न्यूजीलैंड टीम से अलग होंगे मास्कारेनहास

Published

on

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, गेंदबाजी कोच दमित्री मास्कारेन्हास, पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटने का फैसला

Loading

वेलिंग्टन| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच दमित्री मास्कारेन्हास ने पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड निवासी मास्कारेनहास फरवरी में आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के बाद कीवी टीम का साथ छोड़ देंगे। मास्कारेनहास ने 2015 क्रिकेट विश्व कप के बाद पदत्याग करने वाले शेन बांड के बाद गेंदबाजी कोच पद सम्भाला था। मास्कारेनहास ने कहा कि लम्बे समय से घर से दूर रहने कारण वह थका हुआ महसूस कर रहे हैं और इसी कारण उन्होंने घर लौटने का फैसला किया है। मास्कारेनहास ने साथ ही यह भी कहा कि अगले 12 महीने अंतराष्ट्रीय टीमों के लिए काफी व्यस्त हैं और इसे देखते हुए उनके जैसे सपोर्ट स्टाफ के लिए हालात मुश्किल हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि उसने नए गेंदबाजी कोच की तलाश शुरू कर दी है और उसे उम्मीद है कि मार्च में होने वाले टी-20 विश्व कप तक उसकी तलाश पूरी हो जाएगी। एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर मास्कारेनहास ने इंग्लैंड के लिए 34 मैच खेले। इसके अलावा वह 195 प्रथम श्रेणी मैचों में भी खेले, जिनमें से अधिकांश् उनके काउंटी हैम्पशायर के लिए खेले हैं।

खेल-कूद

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।

शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के ​राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।

भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।

Continue Reading

Trending