Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डाइविंग विश्वकप: चीन का दबदबा, 6 स्वर्ण पदक जीते

Published

on

Loading

 

RIO DE JANEIRO, BRAZIL - FEBRUARY 23:  Bo Qiu of China practices before the men's 10m  platform preliminary as part of the 2016 FINA Diving World Cup at Maria Lenk Aquatics Centre on February 23, 2016 in Rio de Janeiro, Brazil. The 2016 FINA Diving World Cup is a test event for Rio 2016 Olympic Games.  (Photo by Buda Mendes/Getty Images)

रियो डी जेनेरियो। चीन की टीम ने डाइविंग विश्वकप में आठ में से छह स्वर्ण पदक जीत कर अपना दबदबा कायम किया है। रियो डी जेनेरियो में बुधवार को इस इवेंट का समापन हुआ। चीन की ओर से महिलाओं की युगल 10 मीटर डाइविंग प्रतियोगिता में चेन रोलिन और लियु हुइशिया की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीतकर खाता खोला।

इसके बाद महिलाओं की स्प्रिंगबोर्ड प्रतियोगिता में शी तिंगमाओ और वू मिनशिया की जोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफार्म प्रतियोगिता में चेन एइसेन और लिन युए की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।

इसके बाद महिलाओं की 10 मीटर प्लेटफार्म प्रतियोगिता में रेन कियान ने स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं शी तिंगमाओ ने महिलाओं की तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड प्रतियोगिता में जीत हासिल की। पुरुषों की 10 मीटर प्लेटफार्म प्रतियोगिता में चीन के कियु बो वोन ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। डाइविंग विश्व कप अगस्त में शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए एक टेस्ट इवेंट था।

खेल-कूद

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।

शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के ​राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।

भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।

Continue Reading

Trending