Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

सुपरबाइक सेगमेंट में ‘डुकाटी मॉन्स्टर 821’ की धमाकेदार एंट्री, जानिए क्या हैं फीचर्स और प्राइज

Published

on

Loading

सुपरबाइक सेगमेंट में डुकाटी ने इंडिया में अपनी अपडेटेड बाइक ‘डुकाटी मॉन्स्टर 821’ लॉन्च कर दी है। खास बात यह है कि डुकाटी इंडिया ने इस बाइक को ट्विटर प्लेटफॉर्म के जरिए लॉन्च किया है।

नया मॉडल पुराने मॉडल के मुकाबले कई नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुआ है इसके अलावा यह डुकाटी मॉन्स्टर 821 का इंजन बीएस-फोर एमिशन नॉर्म्स वाला है। बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल से होगा।

इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 8 लेवल वाला ट्रैक्शन कंट्रोल, और क्विक शिफ्टर वाला स्लिपर क्लच दिया है। यह बाइक 18.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में ट्विन 320एमएम सेमी-फ्लोटिंग डिस्क के साथ रैडिअली माउंटेड मोनोब्लॉक ब्रेम्बो एम4-32 कैपिलर्स और रियर में 245एमएम सिंगल-डिस्क यूनिट दी जाएगी।

बाइक के साथ डुकाटी ने फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया है और बाइक का पिछला हिस्सा फिलहाल बिक रही मॉन्स्टर जैसा ही दिखाई पड़ता है। मॉन्स्टर 821 में जीन लेवल बॉश एबीएस और 3 राइडिंग मोड्स – अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट दिए गए हैं।

कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 9.51 लाख रुपए रखी है। इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो चकी है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोच्चि और कोलकाता में सभी डुकाटी डीलर जून के पहले सप्ताह तक इसकी डिलीवरी देना शुरू कर देंगे।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending