Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा के नए अध्यक्ष बने गिआनी इन्फैनटिनो

Published

on

Loading

gianni-infantino-uefa_3405054

ज्यूरिख। स्विट्जरलैंड के गिआनी इन्फैनटिनो शुक्रवार को भारी मतों से जीतकर फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के नए अध्यक्ष बन गए हैं। फीफा अध्यक्ष पद के चुनाव के दूसरे दौर में इन्फैनटिनो को 207 में से 115 वोट मिले। शेख सलमान बिन इब्राहिम 88 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जॉर्डन के प्रिंस अली अल हुसैन को चार वोट ही प्राप्त हुए।

फीफा का चुनाव जीतने के लिए विजेता को दूसरे दौर में 50 प्रतिशत से भी अधिक वोट हासिल करने थे। इन्फैनटिनो फीफा के नौवें अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले फीफा में भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पर सेप ब्लाटर को अध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया गया था। इसमोमले में उन पर छह साल का प्रतिबंध भी लगा दिया गया।

चुनाव के पहले दौर में कोई भी अधिक वोट हासिल नहीं कर पाया था। पहला दौर जीतने के लिए विजेता को 207 में से 138 वोट हासिल करने की जरूरत थी। पहले दौर में इन्फैनटिनो को 88 वोट मिले थे और सलमान ने 85 वोट हासिल किए। 1974 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव दूसरे दौर में पहुंचा हो।

चुनाव जीतने के बाद अपने पहले बयान में इन्फैनटिनो ने कहा, “मुझे समझ में ही नहीं आया कि आज (शुक्रवार) हुआ क्या? मैं काफी भावुक हूं और अपना पद संभालने से पहले थोड़ा ब्रेक लेना चाहूंगा।”इसके साथ ही फीफा के नए अध्यक्ष ने फीफा की प्रतिष्ठा और मान वापस लाने के लिए नई योजनाओं के बारे में संक्षेप में बताया। इन्फैनटिनो ने यह भी कहा कि शुक्रवार को हुए चुनाव से एक नए युग की शुरुआत हुई है।

खेल-कूद

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।

शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के ​राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।

भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।

Continue Reading

Trending