राजनीति
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को देंगे बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए बड़ा ऐलान करने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि वह आज दोपहर 12 बजे बड़ी घोषणा करेंगे, जिससे दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह ही एक और योजना का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, महिला सम्मान योजना विवादों में फंसी हुई है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के महीने में हो सकते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी पहले ही चुनावी मोड में आ चुकी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। पार्टी ने उन नेताओं का टिकट भी काटा है, जिनके खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे थे। एक नेता ने तो खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया, क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग उनका विरोध कर रहे थे।
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर चुके हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल इससे पहले दिल्ली के लोगों के लिए महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। हालांकि, महिला सम्मान योजना विवादों में फंस गई है। दिल्ली के अफसरों ने अखबार में विज्ञापन जारी कर बताया था कि सरकार ने ऐसी किसी योजना का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई थी कि ऐसी किसी योजना के झांसे में आकर अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। हालांकि, आम आदमी पार्टी का दावा है कि यह योजना शुरू हो चुकी है और पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
राजनीति
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला कहा कि, किसानों को दिया धोखा
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम समय बचा है। सभी पार्टियां राजधानी का किला फतह करने के लिए एक्टिव हो गई हैं। इन दिनों राजधानी में चिट्ठी पॉलिटिक्स चल रही है। अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस जंग में कूद गए हैं। कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं करने के लिए आप सरकार की आलोचना करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किसानों के कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए।
1 जनवरी को आतिशी को लिखे अपने पत्र में शिवराज सिंह ने दिल्ली में किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों के प्रति बहुत उदासीन है।
केजरीवाल पर बोला हमला
शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला करते हुए कहा कि आप सुप्रीमो ने हमेशा चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके राजनीतिक लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सत्ता में आते ही जनहित के फैसले लेने की बजाय अपनी समस्याओं का रोना रोने लगे।
यह बताते हुए कि आप पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में है, चौहान ने कहा कि पार्टी की सरकार ने केंद्र सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया है।
केजरीवाल ने किसानों को धोखा दियाः शिवराज
विगत 10 वर्षों से दिल्ली में आप की सरकार है लेकिन सदैव यह प्रतीत हुआ है कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसान भाई बहनों के साथ सिर्फ धोखा किया है और चुनावों से पहले बड़ी बड़ी घोषणाएँ कर उनका राजनैतिक लाभ लिया है। केजरीवाल ने सरकार में आते ही हमेशा जनहितैषी निर्णयों को लेने के स्थान पर अपना रोना रोया है। आपकी सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण केंद्र सरकार की एकीकृत बागवानी विकास मिशन को लागू नहीं किया गया है।
केंद्र की योजनाएं दिल्ली में नहीं लागू करने का आरोप
केंद्रीय मंत्री पत्र में यह भी लिखा कि आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को भी लागू नहीं किया गया है। इस योजना को लागू नहीं करने से किसान भाई बहनों का नुकसान हुआ है, क्योंकि इस योजना के माध्यम से राज्य अपनी विशिष्ट परियोजनाएं शुरू कर सकते हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लागू नहीं होने के कारण कृषि मशीनीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, मृदा स्वास्थ्य, फसल अवशेष प्रबंधन, परंपरागत कृषि विकास योजना, कृषि वानिकी और फसल डायवर्सिफिकेशन के लिए सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ दिल्ली के किसान नहीं ले पा रहे हैं।
पत्र में यह भी लिखा है कि दिल्ली में न सिर्फ केंद्र सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं को आपने लागू नहीं किया है बल्कि आपकी नीतियां भी कृषि एवं किसान विरोधी रही है। मुझे दिल्ली के किसानों ने बताया है कि दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर जैसे आवश्यक कृषि उपकरणों का पंजीकरण कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में किया जा रहा है जिससे किसानों को अधिक दाम में अपने कृषि उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं।
किसानों से ज्यादा बिजली बिल वसूलने का आरोप
आप फ्री बिजली की बात करती हैं लेकिन दिल्ली में आप की सरकार ने किसानों के लिए उच्च बिजली दरें निर्धारित कर रखी है। किसानों से वर्तमान में दिल्ली में बिजली के लिए वाणिज्यिक दरों पर शुल्क लिया जा रहा है। सिंचाई एवं अन्य कृषि कार्यों के लिए सस्ती बिजली जरूरी है लेकिन दिल्ली में किसानों से कृषि बिजली के लिए बड़ी राशी वसूली जा रही है। आपकी सरकार ने यमुना से लगे हुए गांवों में सिंचाई उपकरणों के बिजली कनेक्शन काट दिए है जिससे उन्हें सिंचाई कार्यों में बहुत मुश्किल हो रही है। किसानो की फसलें सूख रही है और उनकी आजीविका पर भी संकट खड़ा हो गया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
नेशनल2 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार ने किया नया दावा, महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
नेशनल1 day ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
प्रादेशिक2 days ago
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये