Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक से लेकर सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल तक, केजरीवाल ने दी 7 नई गारंटियां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सात गारंटी की घोषणा की जिसमें सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पॉर्टल सहित अन्य गारंटियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी नौकरी छोड़ता है या फिर किसी नए कर्मचारी की जरूरत होगी तो इस पोर्टल के जरिए उपलब्धता दर्ज करा सकेंगे। साथ ही उन्होंने मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का भी वादा किया।

क्या हैं 7 गारंटी?

सर्वेंट रजिस्ट्रेशन पोर्टल बनाया जाएगा। जिसमें ऐसे लोग रजिस्ट्रेशन करेंगे और जो नए लोग आएंगे वो अपनी सर्विसेज ले सकते हैं। इसके लिए दोनों पक्षों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
श्रमिक कार्ड के तर्ज पर पर्सनल स्टाफ कार्ड बनवाया जाएगा। जैसे श्रमिक कार्ड पर सुविधाएं मिलती हैं। उन्हीं योजनाओं का लाभ इन्हें दिया जाएगा।
सर्वेंट या स्टाफ होस्टल बनाया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को निकाल दिया जाता है तो अगली नौकरी मिलने तक वो लोग वहां रह सकते हैं।
ईडब्ल्यूएस के मकान जो सस्ते दरों पर दिए जाते हैं, वो सर्वेंट या स्टाफ को मुहैया कराया जाएगा।
इनके स्वास्थ्य के लिए मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे।
इनके काम के घंटे, इनकी वर्किंग कंडिशन, इनकी तनख्वाह के लिए नियम कानून बनाए जाएंगे।
7- ऑटो चालक, ई रिक्शा और टैक्सी ड्राइवर्स को जो इंश्योरेंस सुविधा दिल्ली सरकार दे रही है। जिसमें 10-10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस

Continue Reading

नेशनल

NIA ने कर्नाटक और केरल से 3 लोगों को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी साझा करने का है आरोप

Published

on

Loading

कर्नाटक। NIA ने कर्नाटक और केरल से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए को शक है कि ये तीनों आरोपी पाक आईएसआई से जुड़े विशाखापट्टनम जासूसी मामले में संलिप्त हैं। एनआईए ने स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार को यह कार्रवाई की है। एनआईए को शक है कि यह तीनों पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में थे और उन्हें देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, NIA ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को वेथन लक्ष्मण टंडेल और अक्षय रवि नाइक को कर्नाटक के उत्तर कन्नडा जिले से गिरफ्तार किया है। वहीं, अभिलाष पी.ए. को केरल के कोच्चि से गिरफ्तार किया गया। अब तक एनआईए ने इस मामले में इन लोगों को मिलाकर कुल 8 गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआईओ) के संपर्क में थे।

एनआईए की जांच के अनुसार, वे कारवार नौसेना बेस और कोच्चि नौसेना बेस पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे और जानकारी के बदले पीआईओ से धन हासिल कर रहे थे। एनआईए ने अब तक दो फरार पाकिस्तानी गुर्गों सहित 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है। ये केस मूल रूप से आंध्र प्रदेश काउंटर इंटेलिजेंस सेल, ने जनवरी 2021 में आईपीसी की धारा 120 बी और 121 ए, यूए (पी) अधिनियम की धारा 17 और 18 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज किया गया था।

एनआईए की जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक मीर बालाज खान, गिरफ्तार आरोपी आकाश सोलंकी के साथ, भारत विरोधी साजिश के तहत भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील महत्वपूर्ण जानकारी के लीक से संबंधित जासूसी रैकेट में शामिल था। मीर बालाज और सोलंकी के अलावा, एनआईए ने मामले में एक और फरार पीआईओ के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जिनकी पहचान अलवेन के रूप में कई गयी है, जून 2023 में इस इस केस की जांच शुरू करने वाली NIA ने मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अमान सलीम शेख को जून 2023 में अरेस्ट किया था।

Continue Reading

Trending