नेशनल
बिहार की नीतीश सरकार बेटी के जन्म से ग्रेजुएशन तक देगी 54 हज़ार रुपए
बिहार की नीतीश सरकार ने गुरुवार को ‘कन्या उत्थान योजना’ को मंजूरी दे गदी गई है। यह फैसला कल नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इस योजना के तहत नीतीश सरकार बेटी के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन करने तक उनकी पढ़ाई का खर्च कदम दर कदम उठाएगी।
यह योजना राज्य की सभी कन्याओं को जन्म से लेकर स्नातक होने तक के लिए है। लेकिन इस योजना का लाभ उन्हीं परिवार को मिलेगा जिनके दो बच्चे हैं। इस योजना के तहत समेकित रूप से एक कन्या को जन्म से स्नातक होने तक कुल 54,100 रुपये तक मिल सकेगा। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर प्रति वर्ष 2,221 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय कर लगभग 1 करोड़ 60 लाख कन्याओं को लाभान्वित करने का अनुमान है। इस योजना का कार्यान्वयन समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
बिहार में कन्याओं के संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वावलंबन पर आधारित 'मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना' की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। https://t.co/2DVo13hXNr pic.twitter.com/6vAJoRU3lI
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 19, 2018
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की जानकारी देते हुए बताया गया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा कन्या शिशु के जन्म पर माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में 2000 रुपये देने का प्रावधान है। साथ ही 1 वर्ष पूरा होने तथा आधार पंजीयन कराने पर माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में 1000 रुपये देने का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर कन्या के सम्पूर्ण टीकाकरण कराने पर माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में 2000 रुपये देने का प्रावधान, जबकि शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग एक-दो के लिए मुख्यमंत्री पोशाक योजना (बालिकाओं के लिए) के अन्तर्गत 400 रुपये की राशि को बढ़ाकर 600 रुपये किया गया है।
उसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग 3-5 के लिए मुख्यमंत्री पोशाक योजना (बालिकाओं के लिए) के अन्तर्गत 500 रुपये की राशि को बढ़ाकर 700 रुपये किया गया है। वर्ग 6-8 के लिए मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के अंतर्गत 700 की राशि को बढ़ाकर 1000 रुपये किया गया है। वर्ग 9-12 के लिए बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के अंतर्गत 1000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 1,500 रुपये किया गया है।
नेशनल
सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया
बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।
पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती
पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए
इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल21 hours ago
दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब, AQI एक बार फिर 400 पार
-
उत्तराखंड22 hours ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल21 hours ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में हैलोवीन पार्टी के दौरान फायरिंग, 3 की मौत
-
नेशनल2 days ago
छठ पर दिल्ली में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, LG के प्रस्ताव पर सीएम आतिशी का फैसला