Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जम्मू-कश्मीर

कसेगा शिकंजा, जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी गुटों की सम्पत्ति जब्त करने के गृह मंत्रालय ने दिए आदेश

Published

on

Home Ministry orders to confiscate property of separatist groups of Jammu and Kashmir

Loading

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अलगाववादी नीतियों वाले गुटों की सम्पत्ति जब्त की जाए। पाकिस्तान के इशारों पर नाचने वाले लोगों के ठिकाने पर ताले लगाने का आदेश जारी किया गया है। इस लिहाज से अब अलगाववादियों के ठिकाने बंद होंगे।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर तहरीक-ए-हुर्रियत और मुस्लिम लीग (दोनो अलगाववादी संगठन) पर प्रतिबंध लगाया जाय और इनकी सारी संपत्ति जब्त की जाय।

इससे पहले केंद्र सरकार ने दोनो संगठनों को देश विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने के साबित होने के बाद इनके लेनदेन के  भुगतान पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि NIA ने इनपर पूरा शिकंजा कसा हुआ है। अब आतंकी और अलगाववादियों की खैर नहीं, किसी भी देशद्रोही को अब बख्शा नहीं जा रहा है। UAPA के अंतर्गत यह सारी कार्रवाई अंजाम दी जा रही है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस को सैयद अली शाह गिलानी और मुस्लिम लीग को मसर्रत आलम भट्ट ने बनाया था। मसर्रत आलम अभी जेल में है, 2016 आंदोलन के बाद मसर्रत को हिरासत में  लिया गया था। मसर्रत आलम अभी भी पीएसए के तहत जेल में है। जांच एजेंसियां ​​उसके कई ठिकानों को अब तक सीज कर चुकी हैं।

2019 के बाद हुर्रियत कांफ्रेंस और आतंकी संस्थानों को केंद्रीय सरकार ने देश विरुद्ध गतिविधियों के चलते प्रतिबंध लगा दिया था और कई सारे समर्थकों को पकड़ भी लिया गया।

जम्मू-कश्मीर

आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वायुसैनिकों की हत्या और आतंक के मामले में जेल में बंद JKLF के आतंकी सरगना यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी को पत्र लिखा है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपील की है कि वह आतंकी यासीन के जेल में बंद किए जाने को संसद में उठाएँ।

मुशाल मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार मलिक पर ज्यादती कर रही है। मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी से अपना राजनीतिक प्रभाव उपयोग करने की अपील की है। मुशाल ने कहा है कि राहुल गाँधी के मुद्दा उठाने के बाद यासीन मलिक कश्मीर में शान्ति ला सकता है।

गौरतलब है कि मुशाल मलिक पाकिस्तान की सरकार में सलाहकार रह चुकी है। यासीन मलिक UPA सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ दिखता था और गांधीवाद पर बात करता था। वर्तमान में वह वायुसैनिकों की हत्या समेत टेरर फंडिंग और बाकी मामलों में जेल में बंद है।

कोर्ट ने मलिक को दी है उम्रकैद की सजा

2022 में एक निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर है। यह भूख हड़ताल मलिक के स्वास्थ्य पर और खतरनाक असर डालेगी। यह उस शख्स के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने हथियार छोड़कर अहिंसा की राह पर चलने का विकल्प चुना है।’ मुशाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार 2019 से मलिक को ‘सभी अकल्पनीय तरीकों से’ प्रताड़ित कर रही है।

Continue Reading

Trending