Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

रात के अंधेरे में भूढ़े चाचा ने कर डाला ऐसा काम, ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं के पोस्टर्स से की घिनौनी हरकत

Published

on

Loading

सोशल मीडिया वाकई गजब चीज है क्योंकि यहां कब और क्या वायरल हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। हाल ही में फेसबुक पर एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बूढ़े चाचा ऐसी हरकत कर बैठे कि लोग हंसने को मजबूर हो गए। यह सब उन्होंने रात के अंधेरे में किया। चाचा को यह हरकत तब सूझी जब उन्होंने ब्यूटी पार्लर की दीवार पर तीन महिलाओं के पोस्टर लगे हुए देखे।

दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि रात के अंधेरे में सूनसान सड़क पर एक चाचा सामने से आ रहे थे तभी उन्हें बगल में ब्यूटी पार्लर दिख गया। पहले तो उन्होंने ब्यूटी पार्लर को क्रॉस कर लिया लेकिन इसके बाद उन्हें पता नहीं क्या सूझा, तत्काल वास्प लौट पड़े और ब्यूटी पार्लर की दीवार के पास पहुंच गए।

वीडियो देखने वालों को लगा कि चाचा शायद ब्यूटी पार्लर की दीवार से सटी खड़ी बाइक को ले जाएंगे लेकिन वे ब्यूटी पार्लर की दीवार की तरफ देखने लगे। ब्यूटी पार्लर की दीवार पर लाइन से तीन महिलाओं की तस्वीरें लगी हुई थीं। उन्होंने पहले इधर-उधर देखा फिर पोस्टर की महिलाओं को जाकर किस करना शुरू कर दिया।

https://www.facebook.com/100003264992497/videos/2699926580126149/

चाचा ने एक के बाद एक पोस्टर में मौजूद तीनों महिलाओं को बारी-बारी से किस लिया और वहां से सीधे चलते बने। यह पूरा नजारा सामने किसी बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जैसे ही इस वीडियो को पोस्ट किया गया, यह वायरल हो गया। लोग इस वीडियो पर कमेंट करने लगे और चाचा के मजे लेने लगे।

चाचा ने एक के बाद एक पोस्टर में मौजूद तीनों महिलाओं को बारी-बारी से किस लिया और वहां से सीधे चलते बने। यह पूरा नजारा सामने किसी बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जैसे ही इस वीडियो को पोस्ट किया गया, यह वायरल हो गया। लोग इस वीडियो पर कमेंट करने लगे और चाचा के मजे लेने लगे।

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending