Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

चीन ने माना, गलवान में हुई खूनी झड़प में मारे गए उसके सैनिक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई खूनी झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे। वहीँ इस दौरान भारतीय सैनिकों ने भी अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए करीब 40 चीनी सैनिकों को ढेर कर दिया। हालांकि चीन अब तक इस बात को नहीं मान रहा था कि झड़प में उसके सैनिक भी मारे गए हैं लेकिन , बुधवार को एक टॉप चाइनीज अधिकारी ने मान लिया है कि भारतीय सैनिकों से झड़प में उसके सैनिकों की भी मौतें हुई हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये संख्या 40 नहीं, काफी कम है। उन्होंने कहा कि अगर हम संख्या बताएंगे तो दोनों देशों में दुश्मनी और बढ़ेगी।

बुधवार को एक टॉप चाइनीज अधिकारी ने विदेशी राजनयिकों से कहा कि भारतीय सैनिकों के साथ लद्दाख में झड़प के दौरान चीन को भारी नुकसान नहीं हुआ है। हताहतों की संख्या इसलिए नहीं बताई जा रही है क्योंकि इससे शत्रुता को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष में हताहतों की संख्या बहुत अधिक नहीं है। डिप्लोमैटिक सूत्रों ने कहा, “हताहतों की संख्या इसलिए सार्वजनिक नहीं की गई, क्योंकि चीन चाहता है कि मीडिया इसे ना उछाले। अब दोनों देशों के लिए समय स्थिति को सामान्य बनाने और स्थिरता बहाल करने का है। तुलना से दोनों तरफ शत्रुता बढ़ जाएगी।”

नेशनल

प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि बिरसा मुंडा ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. उनकी जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाते हुए पीएम ने उन्हें कोटि-कोटि नमन किया.

पीएम मोदी ने नमन करते हुए जारी किया वीडियो ।

जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम मोदी ने दी करोड़ो की सौगात

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीएम मोदी जनजातीय समुदायों के उत्थान और क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री आदिवासी समुदायों के समृद्ध इतिहास और विरासत को संरक्षित करने के लिए दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और दो आदिवासी शोध संस्थानों का उद्घाटन करेंगे। आदिवासी समुदायों के जीवन को सुगम बनाने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। प्रधानमंत्री पीएम जनमन के तहत बनाए गए 11,000 घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे।

Continue Reading

Trending