Success Story
शानदार नौकरियां छोड़ खेती के दम पर करोड़पति बने ये 10 किसान, जानिए इनकी पूरी कहानी
“मत मारो गोलियो से मुझे, मैं पहले से एक दुखी इंसान हूं,
मेरी मौत कि वजह यही है कि, मैं पेशे से एक किसान हूं”
एक किसान के दर्द को इन लाइनों से अच्छा शायद ही कोई बता पाए या समझ पाए। आये दिन कहीं किसान मौसम की मार झेलता है, कहीं कर्जे की तो कहीं महंगाई की। लेकिन ढूंढ़ने पर ज़िंदगी जीने का बहाना मिल ही जाता है। कुछ किसानों ने अपना-अपना बहाना ढूंढ लिया है। उनका ये बहाना उनकी खेती है। और अपने हौसले और इच्छाशक्ति के दम पर ही इन किसानों ने बाकि किसानों को प्रेरणा दी है कि खेती भी शीशे से बने दफ्तरों की कमाई को टक्कर दे सकती है। इन किसानों ने आधुनिक तरीके से खेती करके ‘करोड़पति किसान’ कहलाने का भाग्य हासिल किया है। जिन नौकरियों के लिए आप दिन रात घर की बिजली का बिल बढ़ाते है ये किसान उन नौकरियों को छोड़ आयें हैं। आइये जानते है एक कृषिप्रधान देश के ऐसी करोड़पति किसानों के बारे में जो गर्व से बताते है की उनका पेशा ‘खेती’ है।
1- इस्माइल रहीम शेरू- हो सकता है कि कल अपने मैक्डोनल्ड में जो बर्गर खाया हो या फिंगर चिप्स खाया हो उसका आलू इन्हीं के खेत का हो। गुजरात के अमीरगढ़ इलाके के रामपुर-बड़ला गांव में रहने वाले इस्माइल ने बी.कॉम की पढ़ाई की है।
इनके पिता इनको नौकरी कराना चाहते थे। मगर इनकी किस्मत इनसे कुछ बड़ा ही कराना चाहती थी। 1998 में इस्माइल कनाडा की मैक्केन कंपनी के संपर्क में आये और उनके लिए आलू उगाने लगे। सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5 एकड़ की पुश्तैनी ज़मीन वाले इस्माइल की खेती आज 400 एकड़ की है। करोड़ों के टर्नओवर वाले इस्माइल आज मैक्केन और मैक्डोनल्ड को आलू सप्लाई करते है।
2- वल्लरी चंद्राकर- रायपुर से 88 किलोमीटर दूर मुहंसमूंद के बागबाहरा के सिर्री पठारीमुड़ा गांव की निवासी वल्लरी सिर्फ 27 साल की हैं। वल्लरी ने पहले कंप्यूटर साइंस से एम.टेक. किया और फिर असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब करने लगी।
खेती करने के विचार से इन्होने अपनी नौकरी छेड़ी और पिता के फार्म हाउस के लिए खली पड़ी 15 एकड़ की ज़मीन पर खेती करना शुरू कर दिया। सब्जियों की खेती करने वाली वल्लरी आज दुबई और इज़राइल तक अपनी सब्जियाँ एक्सपोर्ट करने की तैयारी में हैं।
3- पार्थीभाई चौधरी- नाम से आपको अंदाज़ा हो गया होगा की पार्थीभाई गुजरात के रहने वाले हैं। इनका पूरा नाम गुजराती परम्परा के अनुसार पार्थीभाई जेठभाई चौधरी है। पार्थीभाई पहले पुलिस की नौकरी किया करते थे। लेकिन इन्होनें फिर नौकरी छोड़ किसानी शुरू कर दी। आज पार्थीभाई 58 साल के हैं और इनको खेती करते हुए 18 साल हो गये हैं।
इनके क्षेत्र में पानी की समस्या होने के कारण इन्होंने खेत में ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंकलर लगवाए। 87 एकड़ की खेती के साथ-साथ इनके पास इतनी ही भूमि किराये के लिए है। आलू की पैदावार करने वाले पार्थीभाई के खेत में 2 किलो तक का आलू पैदा होता ही। मैककेन के साथ कॉन्ट्रैक्ट वाले पार्थीभाई का पिछले साल मुनाफा 3.5 करोड़ हुआ था।
4- नागा कटारु- अब आप चौकाने के लिए तैयार हो जाइये। आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव गम्पालागुडम के कटारू गूगल में सॉफ्टवेर इंजिनियर थे। 2008 में इनका मन नौकरी से हट गया और किसानी की तरफ भागा।
कार्लिफोर्निया में इन्होंने 320 एकड़ का एक फार्म खरीदा और बादाम की खेती शुरू कर दी। आज की तारीख़ की बात करें तो नागा के लिए 8-10 लोग काम करते हैं। और एक साल में इनकी कमाई कुछ नहीं तो 17 करोड़ होती है।
5- बोलापल्ली श्रीकांत- 40 वर्ष के बोलापल्ली तेलंगाना के एक छोटे से शहर निज़ामाबाद के रहने वाले हैं। अपने गांव को छोड़ कर नौकरी की तलाश में बेंगलुरु आने वाले बोलापल्ली की पहली नौकरी 1000 रूपए की थी। जिसमें उन्हें एक कंपनी में फूलों की खेती का परिवेक्षक बनाया गया।
2 साल की नौकरी में इन्होंने फूलों की खुशबू ही नहीं ली बल्कि उसके व्यापार की बारीकियों को भी समझा। 24,000 की लागत से इन्होंने अपना खुद का फूलों का बिज़नेस शुरू किया। धीर-धीरे इनका बिज़नेस बढ़ता चला गया। 2012 में इन्होंने 10 एकड़ ज़मीन डोड्डा बालापुरा में खरीदी। धीरे-धीरे अपना व्यापार बढ़ाते चले गए। आज हालात ये हैं कि इनके यहाँ 300 लोग काम करते हैं। एक साल का टर्नओवर इनका 70 करोड़ के आस-पास होता है बस।
6- लक्ष्मण ओंकार चौधरी- केले की राजधानी के नाम से जाना जाने वाला महाराष्ट्र का जलगांव, वहीँ के एक प्राइमरी स्कूल टीचर ओंकार चौधरी। नौकरी के साथ 4 एकड़ में शुरू की गई खेती आज 120 एकड़ के साम्राज्य की तरह फ़ैल गई है।
आज ओंकार 12,500 क्विंटल केला पैदा करते हैं और अमेरिका की एक कंपनी केला सप्लाई करते हैं। उनकी सालाना कमाई डेढ़ से दो करोड़ होती है।
7- खेमा राम चौधरी- 45 वर्षीय खेमाराम दिल्ली से करीब 300 किलोमीटर दूर राजस्थान में रहते हैं। और घुस कर जाने तो जयपुर के कुमावतान के रहने वाले हैं। खेमाराम सिर्फ नौवीं तक पढ़े है।
आज से पांच साल पहले खेमाराम की हालत बेहद ख़राब थी। वो पूरी तरह से कर्ज में डूबे थे। फिर खेमाराम ने इज़राइल की तर्ज पर पॉली हाउस बनाकर खेती करना शुरू किया। पॉली हाउस खेती से फल और सब्जियों को उगाने वाले खेमाराम ने मौसम को मात दी और आज खीरे और तरबूज़ की खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहें है।
8- गजानन पटेल- गजानन पटेल 39 वर्ष के हैं और छत्तीसगढ़ में महासुंद जिले के छपोराडीह गांव के रहने वाले हैं।
अपनी चार एकड़ की ज़मीन पर धान की खेती से महज़ 80 हज़ार रूपए कमाने वाले गजनन आज पॉली हाउस विधि से खेती कर उतनी ही ज़मीन पर लगभग 40 लाख रूपए सालाना की कमाई करते हैं। मुनाफे के मामले में राज्य के नंबर 1 किसान गजानन को मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री तक सम्मानित कर चुके हैं।
9- हिमांशु त्यागी- जब ख़बर पूरे देश को कवर कर रही हो और ज़िक्र उत्तर प्रदेश का न हो तो ख़बर अधूरी सी लगती है। अब बात उत्तर प्रदेश की। हिमांशु उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के हरेवली गांव के रहने वाले हैं। हिमांशू ने एम.बी.ए. की पढ़ाई की और 9 साल तक दिल्ली की एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब किया। हिमांशु का सालाना पैकेज 12 लाख था।
खेती के लिए इच्छाशक्ति ने उनकी नौकरी छुड़वा थी। हिमांशु ने अपनी 10 बीघा ज़मीन पर चार पॉली हाउस का निर्माण किया और गुलाब और शिमला मिर्च की खेती करना शुरू किया। इसमें उनकी 1 करोड़ की लागत आई। आज हिमांशु के यहाँ करीब 5 लोग काम करते हैं और एक साल में 20 लाख से अधिक की कमाई होती है।
10- प्रमोद गौतम- अब मिलते हैं एक पूर्व ऑटोमोबाइल इंजिनियर से। 2006 में, एक ऑटोमोबाइल इंजीनियरी के रूप में अपनी नौकरी में असंतुष्ट महसूस करने के बाद, प्रमोद ने इंजीनियरिंग छोड़ दी और अपने 26 एकड़ की पैतृक भूमि पर खेती करना शुरू कर दिया। उन्होंने सफेद मूंगफली और हल्दी लगाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
2007-08 में, प्रमोद ने बागवानी करने का फैसला किया। उन्होंने संतरे, नींबू, कच्चे केले और तूर दाल लगाए। आज प्रमोद ‘वंदना’ के ब्रांड नाम के तहत संसाधित और अनपोलिश्ड दालों को बेचतें है। उनका लगभग एक करोड़ रुपए का वार्षिक कारोबार है। प्रमोद बागवानी से 10-12 लाख रूपए अतिरिक्त कमातें हैं।
एक ओर जहां लोगों ने कृषि को करियर के रूप में देखना ही बंद कर दिया था वहीँ दूसरी तरफ ये लोग हैं जो अपनी बड़ी-बड़ी नौकरियां छोड़ कर आयें हैं। इन्होने न सिर्फ कृषि को एक नया रुप प्रदान किया है बल्कि किसानों को आत्मविश्वास देकर उनकी कौम पर भटक रहे एक बड़े खतरे को भी हटाया है। अब हम इस उम्मीद के साथ रह सकते है की शायद कोई किसान इनकी कहानी पढ़ कर या इनके बारे में सुनकर आत्महत्या न करे। क्योंकि जब एक किसान मरता तो उसके साथ मरता है एक परिवार और आपका एक वक़्त का खाना। किसानों को बचाइए तो देश बचेगा।
“जय जवान, जय किसान”
Success Story
सादगी की मिसाल फुटबॉलर सादियो माने: हर हफ्ते 1.4 करोड़ कमाई, रखते हैं टूटा फ़ोन
लंदन। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रतिदिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के फोटो या वीडियो वायरल होना अब आम बात होती जा रही है, लेकिन वेस्ट अफ्रीका के स्टार फुटबॉलर सादियो माने की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी या फोटो करीब ढाई साल पुरानी है जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है और अरबों रुपए सालाना कमाने वाले इस प्लेयर की मिसाल दे रहा है।
सादियो माने की हाथ में दिखा टूटा i-phone 11
30 वर्षीय सादियो माने की जो फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह वही फोटो है जिसमे उनके हाथ में एक टूटा i-phone दिख रहा है जिसकी स्क्रीन टूटी हुई दिख रही है। यह फोटो करीब ढाई साल पुरानी यानी दिसंबर 2019 की है।
बता दें कि जिस वक़्त उन्हे इस टूटे फ़ोन के साथ देखा गया था, उस दौरान इनकी कमाई भारतीय रुपयों में हर सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख थी। उन्हें कई जगह इसी टूटे हुए फोन के साथ देखा गया।
इसी साल साइन किया है 330 करोड़ का contract!
सादियो माने 2020 में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में इंग्लैंड के एक सम्मानित फुटबॉल क्लब लीवरपूल के लिए खेलते थे और उन्होंने इसी साल 22 जून को जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ तीन साल के लिए करीब 330 करोड़ रुपये (40 मिलियन यूरो) का contract साइन किया है।
अपने टूटे हुए मोबाइल लेकर क्या बोले Sadio Mane
30 वर्षीय सादियो माने से जब उनके टूटे हुए फोन के बारे में पुछा गया तो उन्होंने इस सवाल ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर कोई उनकी सादगी का मुरीद हो गया। Sadio Mane ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘मैं फोन ठीक करवा लूंगा।’
जब उनसे नया फ़ोन खरीदने के लिए कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ। मुझे 10 फरारी, 2 जेट प्लेन और 20 डायमंड घड़ियों की क्या जरूरत… मुझे ये सब क्यों चाहिए? मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा पाया। मै फटे हुए जूते पहनकर फुटबॉल खेलता था, अच्छे कपड़े नही थे, खाने को नही था।
आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा क्यों करूँ बल्कि इसके बजाये मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं.”यही वजह है कि मैंने अपने देश में स्कूल बनवाए ताकि बच्चे पढ़ सकें, फुटबॉल स्टेडियम बनवाए हैं।’
इस बात को सुनकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है,लोग उनकी मिसाल दुनियाभर में दे रहे हैं, क्योंकि अफ्रीकी देश के स्टार फुटबॉलर Sadio Mane अपने फोन को नहीं बल्कि अपने देश के गरीबों को ज्यादा तवज्जो देते हैं और उनकी मदद करने से भी कभी भी पीछे नहीं हटते।
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी