नेशनल
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार
नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश से वायु की गुणवत्ता में सुधार काफी सुधार हुआ है. दिल्ली के दिलशाद गार्डन का एयर क्वालिटी इंडेक्स आज सुबह 90 दर्ज किया गया, जोकि हवा की बेहतर स्थिति को दर्शाता है. अजय नगर में AQI 115 दर्ज किया गया. वहीं, पूसा रोड में AQI 149 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर AQI 200 के नीचे है. वैसे दिल्ली का ओवरऑल AQI 189 दर्ज किया गया.
हालांकि, दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां हवा की गुणवत्ता सुधरी तो है, लेकिन अब भी वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में है. जैसे दिल्ली के आनंद विहार में AQI शनिवार को 252 दर्ज किया गया है. जिसका मतलब हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है. वहीं, सुधरती हवा की स्थिति को देखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) 3 के नियमों को हटा दिया गया है. दिल्ली में सभी तरह के ट्रैकों पर अब कोई पाबंदी नहीं है.
खतरनाक स्थिति से बाहर हुई दिल्ली की हवा
इसी के साथ स्कूल फिर से खुल जाएंगे. हालांकि, GRAP-2 अब भी पूरे दिल्ली NCR में लागू रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. दिल्ली का ओवरऑल AQI 189 दर्ज किया गया है, जोकि खतरनाक स्थिति से बाहर है. आनंद विहार का AQI 252, बावाना-244, मुंडका-231, सिरी फोर्ट-252 और विवेक विहार-224 दर्ज किया गया हैं. इन सभी इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति से बाहर है.
लागू रहेगा GRAP-2
दिल्ली-NCR में कम होते AQI को देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP-3 की पाबंदियों को हटा दिया है. हालांकि, दिल्ली-NCR में अब भी GRAP-1 और GRAP-2 के नियमों की पाबंदियां लागू रहेगी. GRAP-2 के तहत आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध, पार्किंग शुल्क में वृद्धि और सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो के चक्कर बढ़ाने के आदेश शामिल हैं. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं के लिए डीजल जनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
नेशनल
दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं रोकना चाहती है बीजेपी: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाने और बुजुर्गों का निःशुल्क इलाज कराए जाने जैसी योजनाओं को भाजपा रोकना चाहती है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन योजनाओं की जांच के आदेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें किस चीज की जांच होगी। यह हमारी चुनावी घोषणाएं हैं, जिन्हें जांच के नाम पर ये रोकना चाहते हैं।
केजरीवाल का कहना है कि भाजपा ने अपने इस कदम से अपनी नियत साफ कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं रोकना चाहती है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर आम आदमी पार्टी को रोकने की कोशिश कर रही है। भाजपा की हिम्मत नहीं हुई तो भाजपा ने कांग्रेस के संदीप दीक्षित से उपराज्यपाल को शिकायत करवाई।
केजरीवाल ने कहा कि वह इन योजनाओं को रुकने नहीं देंगे और हर हाल में दिल्ली में लागू करवाएंगे। उन्होंने दिल्लीवासियों से दोनों योजनाओं के तहत पंजीकरण करवाने को कहा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सरकार ने दो महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की थी। पहली योजना के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह देने और दूसरी योजना के तहत बुजुर्गों को निःशुल्क इलाज देने का वादा किया गया है।
-
ऑफ़बीट2 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
कजाकिस्तान से रूस जा रहा विमान क्रैश, 38 लोगों की मौत
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
उत्तराखंड3 days ago
गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
अन्तर्राष्ट्रीय14 hours ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
खेल-कूद1 day ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि