खेल-कूद
जय शाह हो सकते हैं आईसीसी के अगले चेयरमैन, ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह
नई दिल्ली। बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह आईसीसी के अगले चेयरमैन हो सकते हैं। उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। बार्कले ने मंगलवार को कहा कि वे तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि जय शाह को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड का समर्थन प्राप्त है। इसलिए आईसीसी प्रमुख के रूप में ताज पहनाए जाने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या भी है। वहीं, मौजूदा चेयरमैन बार्कले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड समेत आईसीसी निदेशकों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सूचित कर चुके हैं कि वह तीसरी बार इस पद पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने ये फैसला नवंबर में जय शाह के चुनाव लड़ने के इरादे के बारे में सूचित करने के बाद लिया है।
दरअसल, एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से पुष्टि की गई है कि मौजूदा ग्रेग बार्कले की जगह जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं, आईसीसी के प्रवक्ता ने द एज को बताया कि ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद से हट जाएंगे।
बता दें कि बार्कले को नवंबर 2020 में स्वतंत्र आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद 2022 में उन्हें फिर से चुना गया। अब वर्तमान निदेशकों को 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रस्तुत करना होगा। यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो चुनाव कराया जाएगा। नए अध्यक्ष का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा।
खेल-कूद
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
ऑस्ट्रेलिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। सीरीज में बराबरी करने के लिए भारतीय टीम को पांचवां और आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं। लेकिन टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने भारतीय प्लेयर्स से मुलाकात की है।
एंथोनी अल्बानीज ने दोनों टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है। जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गुलाबी रंग से भर जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार अल्बनीज ने सीरीज में बुमराह के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
-
नेशनल2 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
नेशनल1 day ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार ने किया नया दावा, महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा
-
प्रादेशिक3 days ago
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये