मनोरंजन
किरण राव का सपना हुआ पूरा, ‘लापता लेडीज’ को Oscar 2025 में मिली ऑफिशियल एंट्री
मुंबई। किरण राव और आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को Oscar 2025 में ऑफिशियल एंट्री मिल गई है। ‘लापता लेडीज’ किरण राव की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। यह मूवी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट रही है, जिस पर लंबे समय से काम कर रही थीं। वहीं, ‘लापता लेडीज’ के कारण उन्होंने 13 साल बाद डायरेक्शन के क्षेत्र में हाथ आजमाया। फिल्म देखने वालों ने उनके काम की तारीफ की। वहीं, हाल ही में किरण ने कहा था कि उनका सपना है कि इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में एंट्री मिले और अब उनका यह ड्रीम पूरा हो चुका है।
29 भारतीय फिल्मों को पीछे छोड़ा
लापता लेडीज का चयन 29 भारतीय फिल्मों में से हुआ है। जिनमें संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’, मलयालम फिल्म ‘आत्तम’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ समेत 29 फिल्में शामिल थीं। असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से आमिर खान और राव की निर्मित ‘लापता लेडीज’ को अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल करने का फैसला लिया। इस लिस्ट में तमिल फिल्म ‘महाराजा’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘हनुमान’, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ और ‘आर्टिकल 370’ शामिल थीं।
‘लापता लेडीज’ दो महिलाओं की कहानी है, जो शादी के बाद लापता हो जाती हैं। इस फिल्म की कहानी सूरजमुखी गांव में रहने वाले दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) से शुरू होती है, जो अपनी नई ब्याही पत्नी फूल (नितांशी गोयल) को उसके गांव से विदाकर पहली बार ससुराल ले जा रहा होता है। लेकिन गलती से फूल ट्रेन में छूट जाती है और दीपक गलती से किसी और महिला (प्रतिभा रांटा) को लेकर आ जाता है। इसके बाद इनकी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसे देख दर्शकों की हंसी छूटती है, मगर किरदार के होश उड़ जाते हैं।
मनोरंजन
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए हैं। चाहत पांडे की मां और ईशा सिंह की मम्मी भी आई हैं। 2 जनवरी के एपिसोड में दोनों के बीच शालीन भनोट के नाम पर जुबानी जंग छिड़ने वाली है।
शो से कई हैरान और दिल को छू लेने वाले पल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, जब ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां के बीच तीखी बहस देखने को मिली तो बिग बॉस के घर में जबरदस्त ड्रामा हुआ, जिससे घर में सभी के बीच तनाव बढ़ जाता है। अब हर तरफ ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां की खतरनाक जुबानी जंग चर्चा हो रही है।
फैमिली वीक बना ड्रामा
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो में ईशा और चाहत की मां झगड़ती नजर आईं। यह सब तब शुरू हुआ जब चाहत की मां ने ईशा और शालीन भनोट के रिश्ते के बारे में बात की, जिसमें एक वीडियो का भी जिक्र किया गया था। इसमें ईशा को शालीन की नई कार की आरती करते हुए दिखाया गया था। ये सुन ईशा की मां नाराज हो गईं। उन्होंने उसी वक्त अपनी नाराजगी जाहिर कर दी और कहा ‘पागल लोग. दूसरे को शो में गंदा कहना आता है अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए।’ वह आगे कहती हैं, ‘जिसकी बेटी हो उनको कभी ऐसा नहीं बोलना चाहिए।’
बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी जंग
अब शो में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, चूम दारंग, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे हैं। बात दें कि ‘बिग बॉस 18’ ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल3 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
नेशनल2 days ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
नेशनल3 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
नेशनल2 days ago
नए साल के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, चार की मौत 2 घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इस देश में नहीं मिलेगा किसी को मृत्युदंड, जानें क्या है वजह
-
नेशनल2 days ago
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की दी शुभकामनाएं