Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अखिलेश यादव के सरकारी बंगले में तोड़फोड़ से इतने लाख का हुआ था नुकसान, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

Published

on

अखिलेश यादव

Loading

लखनऊ। कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव के सरकारी बंगले को छोड़ने के बाद, उनपर आरोप लगे की उन्होंने बंगले को छोड़ते वक़्त बंगले के साथ तोड़ फोड़ की थी। अब इस मामले पर लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट आ गई है। विभाग ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सरकारी बंगले की जांच रिपोर्ट बुधवार को राज्य सम्पत्ति विभाग को सौंप दी है।

अखिलेश यादव

रिपोर्ट के अनुसार 10 लाख का हुआ नुकासन

अखिलेश यादव

रिपोर्ट में कहा गया है कि अखिलेश यादव ने बंगले में करीब 10 लाख का नुकसान किया है। जिसकी वजह से राज्य सम्पत्ति विभाग पूर्व सीएम को रिकवरी नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक बंगले में छत, किचन, बाथरूम और लॉन में सबसे ज्यादा तोड़-फोड़ की है और कई जगह सीलिंग तोड़कर बिजली का सामान निकाला गया।

रिपोर्ट में बंगले का वीडियो भी आया सामने

अखिलेश यादव

यही नहीं आवास में कई जगहों पर टाइल्स, एसी के स्विच बोर्ड, किचन की सिंक और टोंटी, बाथरूम की टोटियां और लॉन की कुर्सी , जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बैडमिंटन कोर्ट और साइकल ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। रिपोर्ट में बंगले का विडियो भी है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खाली कराया गया था बंगला

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अखिलेश यादव ने सरकारी बंगला खाली किया था, उन्होंने 8 जून 2018 को सरकारी आवास की चाभी राज्य सम्पत्ति विभाग को सौंपी थी। इसके बाद बंगले में तोड़फोड़ की बात सामने आई थी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending