Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

2 लाख का इनामी बदमाश कुलदीप उर्फ फज्जा पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लाख के इनामी बदमाश कुलदीप उर्फ फज्जा को मार गिराया है। पुलिस की रोहिणी के सेक्टर 14 के तुलसी अपार्टमेंट के पास फज्जा से मुठभेड़ हो गई जिसके बाद पुलिस की गोली से वो मारा गया। इसके अलावा पुलिस ने कुलदीप के दो साथियों जोगिंदर और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है। दोनों ने उसे छिपाने में मदद की थी।

बता दें कि बीते गुरुवार को कुलदीप को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन इलाज के लिए GTB अस्पताल लेकर आई थी। इसी दौरान कुलदीप अपने साथियों की मदद से पुलिस कस्टडी से भाग निकला। भागते वक्त कुलदीप ने पुलिस पर गोलियां चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की तरफ से फायरिंग हुई। इस दौरान कुलदीप तो फरार हो गया लेकिन उसका एक साथी मारा गया और एक पकड़ा लिया गया था।

इसके बाद से कुलदीप रोहिणी सेक्टर 14 के तुलसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छुपा हुआ था। सूचना मिलने पर जब पुलिस इसे पकड़ने गई तब इसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस द्वारा बचाव में चलाई गई गोली कुलदीप को लग गई। गंभीर हालत में पुलिस कुलदीप को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई थी।

उत्तर प्रदेश

कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

बिहार। पूर्णिया (बिहार) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है, जिसने सोशल मीडिया पर ‘नासिर पठान’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर धमकी दी थी।

प्रयागराज पुलिस ने पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर शहीदगंज पंचायत के वार्ड नंबर 4 से आरोपी आयुष को गिरफ्तार किया। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की कि गिरफ्तारी के बाद आयुष को यूपी पुलिस अपने साथ ले गई।

क्या है पूरा मामला?

यूपी पुलिस ने पूर्णिया के भवानीपुर से आयुष को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद से यूपी पुलिस धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी की कोशिश में लग गई थी।

सामने आया पुलिस का बयान

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष कुमार जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार करते हुए अपने साथ लेकर चली गई। सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुम्भ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है। गिरफ्तारी के बाद से भवानीपुर पुलिस सहित धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में काफी गहराई से जांच में जुटी हुई है। पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंधों के बारे में भी काफी गहराई से जांच में जुट गई है ।

बता दें कि 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से कुंभ मेले में बम ब्लास्ट कर मेले को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस के द्वारा धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलानेवाले के संबंध में जांच शुरू की गई थी। प्रयागराज से आई पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक को गिरफ्तार करते हुए उसे अपने साथ लेकर चली गई।

बीते 31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था? वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था? पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच की जाएगी। फेक आईडी बनाकर कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने को लेकर उसके खिलाफ यूपी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था।

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending