Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होगी रविदास की जन्मस्थली

Published

on

Loading

सतना| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के मैहर में संत रविदास के मंदिर के शिलान्यास समारोह में घोषणा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में संत रविदास की उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित जन्मस्थली को भी शामिल किया जाएगा। लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाले रविदास मंदिर के शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को कहा कि संत रविदास की जयंती पर 22 फरवरी को मैहर में संत रविदास महाकुंभ का आयोजन भी होगा।

ज्ञात हो कि राज्य में बुजुर्गो को विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा के लिए सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना चला रही है। इसके तहत यात्रा के दौरान सारी सुविधाएं राज्य सरकार मुहैया कराती है। अब रविदास की जन्मस्थली भी इस योजना में शामिल हो जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, “मैहर में संत रविदास के भव्य मंदिर निर्माण के साथ भक्तों के रुकने और भोजन आदि के इंतजाम किए जाएंगे। इसके साथ ही सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित समाज के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति और परिवार, जिनके पास आवासीय भूमि नहीं है, उन्हें आवासीय भूमि के पट्टे दिए जाएंगे। पट्टा देने के बाद उनके लिए पक्के मकान बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा, “उन्हें बच्चों की शिक्षा, उच्च शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending