Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मनीष सिसोदिया को राउज एवन्यू कोर्ट से नहीं मिली राहत, 11 दिसंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Published

on

Manish Sisodia did not get relief from the court

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। ताजा अपडेट के अनुसार आप नेता आज मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए।

11 दिसंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

जानकारी के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े ईडी के मुख्य मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अदालत ने मामले की विस्तार से सुनवाई की और पाया कि ईडी की ओर से कई दस्तावेज दाखिल करना बाकी है।

इस बीच कोर्ट ने वकीलों से नाराजगी जताते हुए कहा कि 207 सीआरपीसी का अनुपालन जल्द से जल्द पूरा करें ताकि सुनवाई शुरू हो सके। अदालत ने ईडी को भी नोटिस जारी किया और बेनॉय बाबू की अंतरिम जमानत याचिका पर बहस के लिए 24 नवंबर की तारीख तय की। बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम पर दिल्ली आबकारी नीति में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
  • अदालत ने कहा कि ईडी द्वारा आरोपी व्यक्तियों को अभी भी कई दस्तावेज सौंपे जाने बाकी हैं।
  • कोर्ट ने 207 सीआरपीसी का अनुपालन जल्द से जल्द पूरा नहीं करने पर वकीलों पर नाराजगी जताई।
  • अदालत ने ईडी को भी नोटिस जारी किया।
  • कोर्ट ने बेनॉय बाबू की अंतरिम जमानत याचिका पर बहस के लिए 24 नवंबर की तारीख तय की।

26 फरवरी को किया था गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति से जुड़े घोटाला मामले में कथित भूमिका के लिए सीबीआई ने इस साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद 9 मार्च को सिसोदिया को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबी पूछताछ के बाद राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आप नेता जांच एजेंसियों की हिरासत में हैं। उन्होंने जांच एजेंसी के सभी आरोपों से इनकार किया है और ईडी पर राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाया है।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल

Published

on

Loading

जम्मू। जम्‍मू कश्‍मीर के बंदीपोरा में सेना का एक वाहन खाई में गिर जाने से चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हो गए। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसके पायीन के पास बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया।

पिछले एक 20 दिनों के अंदर यह तीसरा मामला है, जब सेना का वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है।

Continue Reading

Trending