प्रादेशिक
मांट से वृन्दावन मार्ग व पुल का कराया जायेगा निर्माणः शिवपाल
मथुरा व आगरा को गंगा का 700 क्यूसेक पानी दिया जायेगा
लखनऊ। मथुरा में मेहरामगढ़ी से मानागढ़ी तक सड़क निर्माण, मांट से वृन्दावन तक सड़क व उस पर पुल निर्माण कराया जायेगा तथा मथुरा व आगरा के लिए 700 क्यूसेक गंगा जल दिया जायेगा और जमुना एक्सप्रेस-वे पर बाजना में कट खोला जायेगा। प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई-जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव, सहायता, पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबन्धन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यहां मांट तहसील के स्कूल मैदान, मथुरा में आयोजित विशाल किसान रैली को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की। शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव के समय हमने जनता से किये सभी वायदे पूर्ण किये हैं। प्रदेश सरकार ने बहुत सारे कार्य किये हैं और आगे भी तमाम कार्य किया जाना है। उन्होंने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई घोषणायें की जिनमें मेहरामगढ़ी से मानागढ़ी तक सड़क, मांट से वृन्दावन तक सड़क तथा उस पर पुल निर्माण कराये जाने सहित मथुरा व आगरा की जनता के लिए 700 क्यूसेक गंगाजल दिये जाने और यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाजना में कट खोले जाने की महत्वपूर्ण घोषणायें रहीं।
टेल तक पानी न पहुंचनें पर अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
प्रदेश के मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत 4 वर्षों में बहुत विकास कार्य किया है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सिंचाई सुविधा हेतु नहरों की सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य किया गया। साथ ही कहा कि यदि बम्बे व नहरों में टेल तक पानी न पहुंचें तो किसान उन्हें अवगत करायें। ऐसे दोषी अधिकारियों के विरूद्ध बहुत ही सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसील व थाना जनता की सुविधा के लिए हैं जो अधिकारी जनता के साथ न्याय नहीं करता उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषी अधिकारियों के बिरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी जनता की सेवा की बात करते हैं जो अधिकारी जनता का काम नहीं करते हैं उनकी सूची बनाकर दें, मुख्यमंत्री से बात कर उनके बिरूद्ध कड़ी कार्यवाही करायी जायेगी।
यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों एवं विधवाओं की पेंशन योजना से छूटे गरीब पात्र लाभार्थियों के लिए अपने संसाधनों से महत्वाकांक्षी समाजवादी पेंशन योजना चलायी है। इसके अलावा 1 लाख की कृषक दुर्घटना बीमा की राशि बढ़ाकर 5 लाख की गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने आतताइयों का अन्त कर न्याय का मार्ग प्रशस्त किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के जिलाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा ने की और कार्यक्रम आयोजक जिला सहकारी बैंक के चैयरमेन जगदीश नौहवार ने आगुन्तकों सहित भारी संख्या में उपस्थित क्षेत्रीय नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय लाठर, जिलाध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, जिला महासचिव तनवीर अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा. किशोर सिंह, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सविता सिंह, सुनीता नौहवार, मुकेश सिकरवार, जयपाल सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. राकेश सिंह और जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने हैलीपैड पर मंत्री जी की आगवानी की। रेली में भारी संख्या में दूर-दराज के महिला एवं पुरूषों ने भाग लिया।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार