Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के खाते सीज, काली कमाई की करोड़ों की रकम जब्त

Published

on

Mukhtar Ansari's wife and accounts seized

Loading

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक्शन लगातर जारी है। पुलिस ने मुख्तार के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उसकी पत्नी और सालों की कम्पनी का बैंक खाता सीज कर दिया है। एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने मीडिया से मुख्तार के करीबियों के खिलाफ लिए गए एक्शन के बाबत जानकारी साझा की। पुलिस ने मुख्तार की पत्नी और सालों के बैंक अकाउंट मे जमा पैसे कुर्क कर लिया है।

खाते में करोड़ों रुपए सीज

पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्यवाही करते हुये वाराणसी के बैंक ऑफ़ बड़ौदा मे जमा 2.35 करोड़ रुपये सीज किये हैं। डीएम के आदेश पर पुलिस ने ये अकाउंट जब्त किया है। पुलिस ने स्पेक्ट्रम इन्फ्रा सर्विसेज प्रा.लि.का बैंक अकाउंट सीज किया है।

मुख्तार की बीवी और साले की है कंपनी

ये कम्पनी मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी, साले (पत्नी का भाई) अनवर शहजाद और आतिफ रजा की है। अपनी विभिन्न कम्पनियों से इस अकाउंट मे इन लोगों ने पैसे ट्रांसफर किये थे। कम्पनी के इस बैंक खाते मे 2 करोड़ 35 लाख 16 हजार रुपये जमा थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

योगी सरकार का जारी है ऐक्शन

मुख्तार अंसारी को पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग 191 के सरगना के तौर पर चिन्हित किया है। योगी सरकार में माफिया और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसी के तहत मुख्तार सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ भी पुलिस और प्रशासन की टीम निरंतर एक्शन ले रही है।

उत्तर प्रदेश

कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी दोषियों को गुरुवार को दोषी करार दिया था और शुक्रवार को सजा का ऐलान किया। कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी।

जिन दोषियों को उम्रकैद का सजा सुनाई गई है उनमें वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद,मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा, आसिफ कुरैशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, अकरम, तौफीक, खिल्लन, शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम शामिल हैं।

चंदन की हत्या के बाद हुए थे कई दिन दंगे

विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता करीब 100 मोटर साइकिलों पर तिरंगा और भगवा झंडा लेकर निकले थे। इस तिरंगा यात्रा में ABVP कार्यकर्ता चंदन गुप्ता भी शामिल था। यात्रा के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने झड़प हो गई थी। इसके बाद दंगा भड़क गया था। इसमें चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसकी मौत के बाद कासगंज में हालात कई दिनों तक खराब हो थे। कासगंज में करीब एक हफ्ते तक दंगे हुए थे।

Continue Reading

Trending