Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

BREAKING : अब अगर इस स्तर पर पहुंचा रुपए तो बढ़ जाएगी महंगाई

Published

on

Loading

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए ने अबतक के रिकॉर्ड निचले स्तर को छू लिया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और कमजोर आर्थिक आकंड़ों की वजह से गुरुवार के कारोबार में रुपया 69 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया। मुद्रा बाजार में अपराह्न् 2.44 बजे रुपया डॉलर के मुकाबले 68.92 डॉलर पर रहा, जबकि इसका पिछला बंद स्तर 68.61 डॉलर था। रुपए का आखिरी निचला स्तर 68.87 डॉलर था।

विश्लेषकों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में हाल में हुई वृद्धि से डॉलर की मांग बनी हुई है। मौजूदा वित्त वर्ष 2018-19 में चालू घाटा बढ़ने की आशंका से रुपया कमजोर हुआ है।

इक्विटी 99 के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक राहुल शर्मा ने कहा, “डॉलर और कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, चालू घाटा बढ़ने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के सतत बहिर्भाव की वजह से भारतीय रुपया आज अबतक के रिकॉर्ड निम्न स्तर तक चला गया।”

उन्होंने कहा कि इस साल अबतक एफआईआई ने कर्ज और इक्विटी में 40,000 करोड़ रुपए से अधिक की बिकवाली की है।

राहुल शर्मा ने बताया कि यदि रुपया 69.5 के स्तर को पार जाता है तो आगामी दिनों में रुपए में तेज गिरावट देखी जा सकती है और यह अल्पावधि में 72 रुपए प्रति डॉलर की ओर बढ़ सकता है। (इनपुट आईएएनएस)

नेशनल

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर खराब हो गई है। वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दो दिन से हल्की हवा चलने की वजह से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देख जा रहा था, लेकिन राजधानी गैस चैंबर बन गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है।

दिल्ली में सुबह 7:00 बजे AQI

अलीपुर- 373
आनंद विहार- 427
अशोक विहार- 402
आया नगर- 371
बवाना- 383
बुराड़ी- 385
मथुरा रोड- 356
द्वारिका- 385
आईटीओ- 358
एयरपोर्ट- 349
जहांगीरपुरी- 394
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम- 317
लोधी रोड- 330
मंदिर मार्ग- 371
मंडका- 392
नजफगढ़- 372
नरेला- 359
नेहरू नगर- 431
मोती बाग- 352
नॉर्थ कैंपस- 377
ओखला- 364
पटपड़गंज- 384
पंजाबी बाग- 398
आर के पुरम- 380
रोहिणी- 404
शादीपुर- 370
विवेक विहार- 388
वजीरपुर- 395

 

 

Continue Reading

Trending