खेल-कूद
OMG! इस बल्लेबाज ने 14 गेंदों पर ठोंक डाले 50 रन
मुम्बई। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-10 क्रिकेट लीग में लगातार बल्लेबाजों का जौहर देखने को मिल रहा है। शारजहा में चल रही टी-10 क्रिकेट लीग के अंतिम दिन इंग्लैंड के और केरल किंग्स के कप्तान इयोन मोर्गन का तूफान देखने को मिला। पंजाबी लेजंड्स और केरल किंग्स के खिताबी जंग में इयोन मोर्गन ने अपने बल्ले की ताकत दिखाते हुए 14 गेंदों पर 50 रन बनाकर तहलका मचा दिया है।
पंजाबी लेजंड्स की टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने भी अपने बल्ले की ताकत दिखाते हुए 34 गेंदों पर 70 रनों पारी खेलकर सबकों चौंका दिया है। रोंची के अलावा शोएब मलिक ने 14 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत पंजाबी लेजंड्स की टीम ने 10 ओवर के इस खेल में तीन विकेट खोकर मजबूत 120 रन बना डाले। रोंची ने इस पारी के दौरान पांच छक्के जड़ डाले। टी-10 फाइनल के लिहाज से यह स्कोर बड़ा कहा जायेगा।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज वॉल्टन बेहद सस्ते चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये इयोन मोर्गन ने शुरुआती ओवर से ही अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिए। उन्होंने आते ही मैदान पर रनों की बरसात करनी शुरू कर दी। मोर्गन ने 21 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस दौरान उन्होंने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। कुल मिलाकर टी-10 लीग में बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला। हालांकि कुछ मौकों पर गेंदबाजों ने भी अपना जौहर दिखाया और शाहिद अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर साबित किया अब भी विश्व के सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी के रूप में है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम