Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान को USA से फिर मिलेगी मदद, बिलावल भुट्टो का दावा

Published

on

Bilawal Bhutto

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने दावा किया है कि अमेरिका उसे एक बार फिर फंड्स मुहैया करा सकता है। बिलावल ने कहा है कि अमेरिका ने अफगानिस्तान से लगती सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने और सीमापार आतंकवाद को रोकने के लिए उसे फंड्स भेजने पर सहमति जताई है।

यह भी पढ़ें

विदेश मंत्रालय ने दिया भुट्टो की टिप्पणी का करारा जवाब, कहा- असभ्य है बयान

इन चीजों के सेवन से दूर कर सकते हैं वीटामिन-सी की कमी, देखिए पूरी खबर

गौरतलब है कि बिलावल 14 से 21 दिसंबर के बीच वॉशिंगटन दौर पर थे। यहां उन्होंने कई अमेरिकी नेताओं से मुलाकात की और यूएन में जी77-चीन के साथ एक मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस की भी अध्यक्षता की थी। जी-77 यूएन के अंतर्गत ही विकासशील देशों के लिए समझौते करने वाला एक अहम गुट है। बिलावल ने कहा कि अमेरिका दौरे पर उन्होंने यहां सांसदों से पाकिस्तान को सीमा सुरक्षा के लिए फंड्स मुहैया कराने पर बात की थी।

भुट्टो ने बताया कि अमेरिका के दो वरिष्ठ सांसद- न्यू जर्सी के बॉब मेनेंडेज और दक्षिण कैरोलाइना के लिंडसे ग्राहम ने उनसे कहा कि 2023 के बजट में उन्हें पाकिस्तान की मदद के लिए सीमा सुरक्षा से जुड़े फंड्स मिले हैं। बता दें कि सांसद मेनेंडेज इस वक्त सीनेट की विदेश मामलों की कमेटी का हिस्सा हैं, जबकि सीनेटर ग्राहम न्याय मामलों की कमेटी के प्रमुख हैं। भुट्टो ने इन दोनों सांसदों के समर्थन का दावा किया है।

Bilawal Bhutto, Bilawal Bhutto latest statement, Bilawal Bhutto latest news,

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल

Published

on

Loading

हेबेई। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई की बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का काला गुबार छा गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ, जहां आग आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। चीनी मीडिया में यह जानकारी दी गई है।

चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं।

सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग

कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी। इस बाजार को 2011 में खुलो गया था। इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं बेची जाती हैं।

Continue Reading

Trending